Lucknow News: सोमवार को स्कूल समर वोकेशन के बाद फिर से खुल गए। सभी स्कूलों के बाहर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स की भीड़ फिर से दिखाई देना शुरू हो गई। पहले दिन बच्चों के वेलकम के लिए स्कूलों की ओर से भी खास तैयारियां की गई थीं।


लखनऊ (ब्यूरो)। सोमवार को स्कूल समर वोकेशन के बाद फिर से खुल गए। सभी स्कूलों के बाहर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स की भीड़ फिर से दिखाई देना शुरू हो गई। पहले दिन बच्चों के वेलकम के लिए स्कूलों की ओर से भी खास तैयारियां की गई थीं। कहीं, चॉकलेट खिलाकर बच्चों का मुंह मीठा कराया गया तो कहीं हल्दी-चंदन का टीका लगाकर उनका स्वागत किया गया।स्टूडेंट्स में दिखा जोशपहले दिन स्कूल आने के दौरान जहां अधिकतर बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी, वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी थे जो कुछ उदास दिखाई दे रहे थे। स्कूल के गेट पर पहुंचते ही कई बच्चे अपने दोस्तों को देखते ही उनके गले लग गए। पहले दिन सभी स्टूडेंट्स अपने दोस्तों से मिलते और समर वोकेशन में बिताए गए पल शेयर करते दिखाई दिए। वहीं कई स्टूडेंट्स अपने हांथ में समर वोकेशन में दिए गए प्रोजेक्ट लिए हुए थे।


रेड कारपेट बिछाया गया

स्कूल के पहले दिन बहुत से स्कूलों में स्टूडेंट्स का स्वागत अलग-अलग तरीकों से किया गया। कहीं, स्टूडेंट्स को टीका लगाया गया तो कहीं स्टूडेंट्स पर फूलों की वर्षा की गई। सीएमएस ने अपने स्टूडेंट्स के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया और टीका लगाकर स्टूडेंट्स का स्वागत किया। अधिकतर स्कूलों में प्रार्थना के बाद स्टूडेंट्स और टीचर्स ने गर्मी और उमस से राहत के लिए भी भगवान से प्रार्थना की।कई स्कूलों के सामने लगा जामराजधानी के कई स्कूलों के सामने छुट्टी होते ही लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। पेरेंट्स ने अपने वाहन रोड तक खड़े कर रखे थे, जिसके चलते इन जगहों पर काफी देर तक ट्रैफिक रेंग-रेंगकर चलता रहा। वहीं, हजरतगंज के सेंट फ्रांसिस और कैथेड्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने पेरेंट्स की गाड़ियां खड़ी होने की वजह से यहां भी ट्रैफिक बाधित हो रहा था और लोग परेशान हो रहे थे।

Posted By: Inextlive