लखनऊ में पुरानी पेयजल लाइन होंगी रिप्लेस, घरों में पानी के कनेक्शन होंगे
लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से चलाए जा रहे अभियान 'पानी बड़ी चीज है' का एक और बड़ा इंपैक्ट देखने को मिला है। निगम प्रशासन की ओर से पुरानी पेयजल लाइनों को रिप्लेस करने और शत प्रतिशत घरों में पेयजल कनेक्शन दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही निगम में शामिल नए वार्डों को भी पेयजल व्यवस्था से जोड़ने की तैयारी हो रही है।सालों पुरानी पेयजल लाइन
वर्तमान समय में एक दर्जन से अधिक वार्डों में सालों पुरानी पेयजल लाइन बिछी हुई है। इसकी वजह से आए दिन पेयजल लाइन में लीकेज की समस्या सामने आती रहती है। परिणामस्वरूप स्थानीय लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। वार्ड पार्षदों की ओर से कई बार नई पेयजल लाइन डाले जाने की मांग की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। अब निगम प्रशासन की ओर से लालकुआं, पुराना लखनऊ समेत कई अन्य वार्डों में नई पेयजल लाइन डालने का निर्णय लिया है। जिसका सीधा फायदा वार्डों की जनता को मिलेगा।घरों से कनेक्ट होगी लाइन
निगम प्रशासन की ओर से यह भी फैसला लिया गया है कि जिन एरिया में पेयजल लाइन से घर कनेक्ट नहीं हैैं, उन्हें भी कनेक्ट किया जाएगा। फैजुल्लागंज, इस्माइलगंज समेत कई वार्ड ऐसे हैैं, जहां कई ऐसे मकान हैैं, जिन्हें अभी तक पेयजल लाइन के कनेक्शन नहीं मिल सके हैैं। इसकी वजह से जनता को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जब पेयजल लाइन से घर कनेक्ट हो जाएंगे तो साफ है कि लोगों को सुबह और शाम भरपूर पानी मिल सकेगा।अमृत योजना में शामिलनिगम प्रशासन की ओर से जिन वार्डों को नई पेयजल लाइन से कनेक्ट किया जाना है, उन्हें अमृत योजना में शामिल कर लिया गया है। इस योजना में आलमबाग एरिया को भी शामिल किया गया है। दरअसल, यहां पर आधा दर्जन से अधिक इलाकों में पेयजल लाइन नहीं है। जिसकी वजह से लोगों को सबमर्सिबल के सहारे अपनी प्यास बुझानी पड़ती है। नई पेयजल लाइन बिछने के बाद यहां की जनता को भी भरपूर पानी मिल सकेगा। इसके साथ ही सबमर्सिबल खराब होने की कंडीशन में उन्हें पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।इसका भी बन रहा प्लान
पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हाउस टैक्स वसूली किए जाने के कारण इस बार शासन की ओर से निगम प्रशासन को एक हजार करोड़ का बजट जारी किया जाएगा। इस बजट के अंतर्गत भी निगम प्रशासन की ओर से शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। जो प्लान बन रहा है, उससे साफ है कि पेयजल लाइन मेंटीनेंस पर विशेष फोकस किया जाएगा साथ ही जिन एरिया में पेयजल लाइन नहीं बिछाई जा सकती है, वहां पर नए सबमर्सिबल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही जिन एरियाज में सबमर्सिबल लगे हुए हैैं, वहां उनकी संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।डीजे आईनेक्स्ट ने उठाया था मुद्दादैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से राजधानी में हो रही पानी की बर्बादी से गहरा रहे जलसंकट का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था। इस अभियान के दौरान यह भी जानकारी दी गई थी कि कितने ऐसे एरियाज हैैं, जहां सालों पुरानी पेयजल लाइन हैैं और कितने ऐसे घर हैैं, जहां कनेक्शन नहीं है। इसके साथ ही पानी बर्बादी के कारणों पर भी फोकस किया गया था। पब्लिक का भी अभियान को लेकर बेहतरीन रिस्पांस सामने आया था और लोगों ने बताया था कि किस तरह से पानी बचाया जा सकता है।अमृत योजना के अंतर्गत कई वार्डों में पुरानी पेयजल लाइन को रिप्लेस करने संबंधी प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। हमारा प्रयास यही है कि हर घर को भरपूर पानी मिले।इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त