LUCKNOW NEWS: अब एमएसटी बनवाने में मिलेगी 50 फीसद छूट
LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट लगातार पैसेंजर लोड बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। इसे लेकर विभाग मंथली सीजनल टिकट एमएसटी में भारी छूट का ऑफर लेकर आ रहा है। सिटी ट्रांसपोर्ट की बसों में डेली सफर करने वाले यात्रियों को टिकट किराए पर भारी छूट मिलेगी। जिसके तहत एमएसटी बनवाने पर 60 फेरों के किराए के लिए महज 30 फेरों का ही किराया देना होगा। यह सुविधा केवल महिलाओं, बुजुर्गों और स्टूडेंट्स को ही मिलेगी। यह छूट एक फरवरी से एमएसटी बनवाने वालों को मिलेगी।
30 हजार लोग रोज करते हैं यात्रा
सिटी बस में रोजाना 30 हजार से अधिक यात्री सफर करते हंै। जिसमें बड़ी संख्या में एमएसटी धारक यात्री भी होते हैं। ऐसे में जल्द ही सिटी बसों में एमएसटी लेकर सफर करना सस्ता होगा। बीती 18 जनवरी को सिटी ट्रांसपोर्ट की बैठक में मंडलायुक्त डॉ। रौशन जैकब ने एमएसटी की समीक्षा की थी। जहां उन्होंने वन यूपी वन कार्ड को प्राथमिकता के आधार पर यात्रियों में जागरूकता फैलाने, अधिक से अधिक कार्ड की बिक्री करने के अलावा महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को सस्ती एवं सुविधाजनक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने निर्देश दिए थे।
सिर्फ 30 ट्रिप का किराया
इसी क्रम में विभाग द्वारा 60 ट्रिप की यात्रा पर 30 ट्रिप का किराया देकर एमएसटी जारी किए जाएंगे। यह सुविधा यात्रियों को 1 फरवरी से मिलेगी। जो विभाग के एमएसटी काउंटर से बनवा सकेंगे। ऐसे में यात्रियों को किराए में बचत तो होगी ही, साथ ही अधिक एमएसटी बनने से विभाग को राजस्व में भी लाभ मिलेगा।
- एमएसटी बनवाने पर हर माह करीब 450 रुपये तक की बचत होगी
- 30 हजार यात्री ई बसों और 15 से 20 हजार सीएनजी बसों में करते हैं सफर
- 10 से 15 एमएसटी चारबाग व अवध बस अड्डे से बनती हैं रोजाना सिटी बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए एमएसटी में छूट के निर्देश मंडलायुक्त की ओर से दिए गए है। इसी क्रम में 50 फीसदी किराये में छूट के साथ एमएसटी बनेगी। एक फरवरी से चारबाग और अवध बस स्टेशन के काउंटर से एमएसटी जारी होगी।
- आरके त्रिपाठी, एमडी, सिटी ट्रासपोर्ट