Lucknow News: राजधानी के कई नए मार्गों पर जल्द ही रोडवेज बसों का संचालन होगा। जहां नए फार्मुलेट मार्गों पर बसें चलाने की अनुमति मिल गई है। जिसके तहत राजधानी के 13 नए रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा। इन बसों का संचालन कैसरबाग बस स्टेशन से किया जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के कई नए मार्गों पर जल्द ही रोडवेज बसों का संचालन होगा। जहां नए फार्मुलेट मार्गों पर बसें चलाने की अनुमति मिल गई है। जिसके तहत राजधानी के 13 नए रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा। इन बसों का संचालन कैसरबाग बस स्टेशन से किया जाएगा। इसके लिए 13 बसों के लिए परमिट जारी करने के लिए परिवहन विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। अधिकारियों के मुताबिक इसी माह राज्य परिवहन प्राधिकरण की होने वाली बैठक में परमिट को मंजूरी मिलते ही संचालन शुरू हो जाएगा।जल्द बनेगी समय सारणी


13 रूट पर संचालित होने वाली बसों की समय सारणी बनाने की जिम्मेदारी चारबाग डिपो को दी गई है। डिपो के अधिकारी ने बताया कि बसों की समय सारणी सुबह, दोपहर, शाम और अंतिम सेवा के रूप में चलाई जाएंगी। इसके लिए रोजाना चार चक्कर बसें चलेंगी। जबकि इन बसों में ड्राइवर और कंडक्टर की ड्यूटी रोस्टर के आधार पर लगाई जाएगी, ताकि बसों के संचालन पर ब्रेक न लग सके। इन नए रूट्स में 11 लखनऊ के और दो रायबरेली डिपो के हैं।लखनऊ से इन रूटों पर दौड़ेंगी बसें- मोहनलालगंज, गोसाईगंज- गंगागंज और नगराम- निगोहा, नगराम लिंक मार्ग- नगराम से गंगागंज, चारबाग तक- सुदौली, असरेंदा लिंक मार्ग

- सुदौली मोड़, भवरेश्वरधाम- मोहनलालगंज वाया निगोहा- कैसरबाग से मलिहाबाद-मोहान- कैसरबाग से बीकेटी, चंद्रिकादेवी, माल- कैसरबाग से कुंहरावा, बाबागंजलखनऊ परिक्षेत्र के 13 रूटों पर परिचलन के लिए एसटीए से परमिट की मंजूरी मांगी गई है। परमिट मिलते ही इसी महीने से सभी रूटों पर साधारण बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। -आरके त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबंधक, लखनऊ परिक्षेत्र

Posted By: Inextlive