बैठक में एलयू की रैकिंग में सुधार लाने के लिए भी कई अहम फैसले लिए गए हैं। रैकिंग को बेहतर करने के लिए नवीन रैकिंग सेल का गठन किया जाएगा। नवांकुर संस्था या इंक्यूबेशन सेल के नीतिगत ढांचे को मंजूरी भी दी गई है। ताकि स्टूडेंट्स को स्टार्टअप के लिए बढ़ावा दिया जा सके।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में गुरुवार को कार्यपरिषद की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। एलयू के कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 176 कॉलेजों में 176 पाठ्यक्रमों को अस्थाई व 11 कॉलेजों को स्थाई मान्यता दी गई। इनमें 14 कॉलेज नए भी शामिल हैं।कालीचरण में एमए पॉलिटिकल साइंस को अस्थाई मान्यताएलयू की कार्यपरिषद की बैठक में नए कोर्स के संचालन की मान्यता का इंतजार कर रहे कुछ कॉलेजों को मंजूरी मिली है। चौक स्थित कालीचरण पीजी कॉलेज में एमए पॉलिटिकल साइंस व बीबीए पाठ्यक्रम को नए सत्र से दो से तीन साल के लिए अस्थाई सहयुक्तता मिली है। इसके लिए बीए अतिरिक्त विषय अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, बीएससी पीसीएम, जेडबीसी व कंप्यूटर साइंस को तीन साल के लिए अस्थाई मान्यता दी गई है।खुनखुनजी गल्र्स में चलेगा बीकॉम कोर्स
बैठक में खुनखुनजी गल्र्स कॉलेज में बीकॉम का कोर्स चलाने के लिए तंीन वर्ष के लिए अस्थाई सहयुक्तता दी गई है। इसी तरह अवध गल्र्स कॉलेज में जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस और शिक्षाशास्त्र में एमए को मंजूरी दी गई है। बीएसएनवी पीजी कॉलेज में भूगर्भ विज्ञान में एमएससी कराया जाएगा। इसे दो साल के लिए सहयुक्तता दी गई है। करियर कॉन्वेंट गल्र्स कॉलेज को भी बीए व एमए इंग्लिश के लिए अस्थाई मान्यता मिली है। शिया पीजी कॉलेज को भी पांच वर्षीय लॉ कोर्स और शिक्षाशास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र में एमए व बीजेएमसी को दो साल के लिए प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई है। इसी तरह कई कॉलेजों में भी पाठ्यक्रम चलाने के लिए मंजूरी दी गई है। सभी कोर्स इस सत्र से शुरू किए जाएंगे।एलयू के लिए भी लिए गए अहम फैसलेबैठक में एलयू की रैकिंग में सुधार लाने के लिए भी कई अहम फैसले लिए गए हैं। रैकिंग को बेहतर करने के लिए नवीन रैकिंग सेल का गठन किया जाएगा। नवांकुर संस्था या इंक्यूबेशन सेल के नीतिगत ढांचे को मंजूरी भी दी गई है। ताकि स्टूडेंट्स को स्टार्टअप के लिए बढ़ावा दिया जा सके।लखनऊ के इन कॉलेजों को मिली अस्थाई सहयुक्तता


सरोज कॉलेज ऑफ लॉ अहिमामऊ, श्री एलबीएस लॉ कॉलेज, दयानंद यादव कॉलेज, आरएएस लॉ कॉलेज, कालीचरण पीजी कॉलेज, करियर कॉन्वेंट गल्र्स डिग्री कॉलेज, चरक इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, सरोज एजुकेशनल अहिमामऊ, कृष्णा कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, मां भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, भगवान बख्श सिंह डिग्री कॉलेज, सिटी कॉलेज ऑफ लॉ, श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, अमृतानंदमयी कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, खुनखुनजी गल्र्स डिग्री कॉलेज, अवध गल्र्स डिग्री कॉलेज, बीएसएनवी पीजी कॉलेज, यशराज इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, सरदार भगत सिंह कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, सिटी कॉलेज तिवारीगंज, सिटी वूमेन्स कॉलेज, आरकेजी एजुकेशनल कॉलेज, मॉर्डन कॉलेज ऑफ एजुकेशनल बंथरा, हीरालाल यादव मेमोरियल ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन, कृष्णा कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, सूर्या कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, आरएएस डिग्री कॉलेज, भालचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च, बाबू सुंदर सिंह डिग्री कॉलेज, गुरुनानक गल्र्स डिग्री कॉलेज समेत कई कॉलेज शामिल हैं।

Posted By: Inextlive