सफाई में लापरवाही, नपे सफाई सुपरवाइजर
लखनऊ (ब्यूरो)। एक बार फिर से मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने कई इलाकों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की स्थिति देखी। एक दो स्थानों पर सफाई कार्य में लापरवाही मिलने पर सफाई सुपरवाइजर को सस्पेंड किया गया।गंज में देखी स्थितिमंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने हजरतगंज के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत को देखा और मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भीड़भाड़ इलाके में रोड स्पीपिंग का कार्य का ससमय कराया जाए। सफाई कार्य मे शिथिलता बरतने व हत्थू ठेला की उपलब्धता न कराने पर जोन एक के सफाई सुपरवाईजर जफर को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।नालियों में मिला कूड़ा
मंडलायुक्त कैसरबाग चौराहे व अमीनाबाद चौराहा गईं। यहां पर नालियों में कूड़ा मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने रोड स्वीपिंग के दौरान नालियों की अच्छी तरह सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई के दौरान नालियों में कूड़ा एकत्रित न करेंं। दुकानदार जो नालियों में कूड़ा एकत्रित कर दे रहे हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाए।पार्किंग जोन में हों शिफ्ट
मंडलायुक्त ने चारबाग चौराहे के निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया की यहाँ पर खड़े ठेले आदि को वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाए। टेंपो को टैक्सी स्टैंड व गाड़ियों को पार्किंग जोन में पार्क कराया जाना सुनिश्चित करें। अस्थाई अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि दोबारा अतिक्रमण की समस्या सामने न आए। इस बात का ध्यान रखें कि रोड साइड वेस्ट न नजर आए। ओपन डंपिंग प्वाइंट्स को भी समाप्त करने के लिए कवायद की जाए।पब्लिक को जागरुकउन्होंने निर्देश दिए कि लोगोंको बताया जाए कि इधर उधर वेस्ट न डालें। जो लोग खाली प्लॉट्स में वेस्ट फेंक रहे हैैं तो इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। जो भी वेस्ट घरों से कलेक्ट किया जा रहा है, उसे प्रॉपर तरीके से शिवरी प्लांट पहुंचाया जाए और वहां निस्तारण किया जाए।