शबा खान 20 गुडंबा इलाके में अपने परिवार के साथ रहती थी। अरशद ई रिक्शा चलाता था और 9 माह पहले दोनों की मुलाकात चौक के घंटाघर में हुई थी। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और वे लिव इन में भी रहने लगे।


लखनऊ (ब्यूरो)। नौ महीने तक लिव इन में रहने के बाद जब युवती ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर पहले उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर मार दिया और फिर उसकी पहचान छिपाने के लिए लाश को जला दिया। सैरपुर पुलिस को एक सप्ताह पहले खाली प्लाट में युवती की जली हुई लावारिस लाश मिली थी। डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि युवती की हत्या कर उसकी पहचान छिपाने के लिए लाश को जलाया गया था। इस मामले में सैरपुर पुलिस ने खदरा मदेयगंज निवासी अरशद और संडीला हरदोई निवासी मोहम्मद आवेश को गिरफ्तार किया। उनके पास से युवती की काली ताबीज, नशीली दवा व लाइटर बरामद किया, जिससे दोनों ने युवती को जलाया था। दोनों बैटरी रिक्शा चालक हैं और गहरे दोस्त हैं।घंटाघर से शुरू हुआ था प्यार


पुलिस के अनुसार युवती शबा खान (20) गुडंबा इलाके में अपने परिवार के साथ रहती थी। अरशद ई रिक्शा चलाता था और 9 माह पहले दोनों की मुलाकात चौक के घंटाघर में हुई थी। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और वे लिव इन में भी रहने लगे। बेटी की हरकत से नाराज परिवार वालों ने उससे नाता तोड़ लिया था। उधर, शबा ने अरशद से शादी करने का प्रस्ताव रखा। जिसे पहले तो अरशद ने मना कर दिया लेकिन शबा के बार-बार दबाव डालने पर उसने अपने दोस्त से यह बात शेयर की।पिता ने नहीं दर्ज कराई थी गुमशुदगीअचानक शबा गायब हो गई, लेकिन न तो उसके परिजनों को उसकी फिक्र थी और किसी अन्य तो। उसके गायब होने पर गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई गई। पुलिस के अनुसार, अरशद ने अपने दोस्त मोहम्मद आवेश के साथ मिलकर शबा को पार्टी दी और पार्टी में कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा की हेवी डोज मिलाकर पिला दी। डोज इतनी ज्यादा थी कि शबा की कुछ ही देर में मौत हो गई। उसके बाद दोनों ने उसी के बुर्के से चेहरा ढ़क कर लाइटर से आग लगा दी। जिससे शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से जल गया और उसकी पहचान नहीं हो सकी। दिल्ली भागने की फिराक में था हत्यारा

हत्या के बाद अरशद दिल्ली भागने की फिराक में था। वहीं, सैरपुर पुलिस युवती के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने की कोशिशों में लगी थी। सर्विलांस व आस-पास पड़ताल के बाद एक बात सामने आई कि अक्सर अरशद के साथ दिखने वाली शबा अचानक गायब हो गई। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया तो परिजनों ने पूरी बात पुलिस को बताई। वहीं, मौके से ताबीज व अन्य कपड़ों से पिता ने शबा की पहचान की। जिसके बाद अरशद को पुलिस ने हिरासत में लिया और ब्लाइंड मर्डर की पुरानी कहानी सामने आ गई। अरशद ने पूछताछ में बताया कि वह शबा से पीछा छुड़ाना चाहता था। वह शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी। हत्या में उसका दोस्त भी शामिल था, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

Posted By: Inextlive