Lucknow News: दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से चलाए जा रहे अभियान 'डेंगू का डंक' का व्यापक असर देखने को मिला है। नगर निगम प्रशासन की ओर से इस अभियान का संज्ञान लेते हुए व्यापक स्तर पर फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव शुरू करा दिया गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से चलाए जा रहे अभियान 'डेंगू का डंक' का व्यापक असर देखने को मिला है। नगर निगम प्रशासन की ओर से इस अभियान का संज्ञान लेते हुए व्यापक स्तर पर फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव शुरू करा दिया गया है। इसके साथ ही पब्लिक को भी संक्रामक बीमारियों से बचाव की जानकारियां दी जा रही हैैं। जिससे लोग खुद को और अपनी फैमिली को डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से सेफ रख सकें।यहां की समस्या प्रकाशितदैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से नटखेड़ा रोड, आलमबाग, कल्याणी विहार अयोध्या रोड और मुंशी पुलिया सुख कॉम्प्लैक्स में व्याप्त जलभराव, गंदगी इत्यादि समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इन समस्याओं को वहां के स्थानीय निवासियों ने शेयर किया था। नगर निगम एक्शन मोड में


नगर निगम प्रशासन की ओर से एक्टिवनेस दिखाते हुए संडे से प्रभावित एरियाज में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान शुरू कराया गया। इसके साथ ही एंटी लार्वा छिड़काव कराए जाने के साथ ही फॉगिंग भी कराई गई। कई जगह दिन में फॉगिंग हुई तो कई प्वाइंट्स पर रात में। इसके साथ ही खाली प्लॉट्स और नाले-नालियों में एंटी लार्वा छिड़काव कराया गया और इस कार्य में कोई लापरवाही न हो, इसके लिए जीपीएस भी एक्टिव रखा गया। जिससे यह आसानी से पता लगाया जा सका कि टीम ने किन प्वाइंट्स पर फॉगिंग की है और कितने प्वाइंट्स पर एंटी लार्वा का छिड़काव हुआ। अभियान के दौरान नगर निगम के अधिकारी भी डटे रहे। जिसमें मुख्य रूप से जेडएसओ कुलदीपक सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर विजेता द्विवेदी, सुपरवाइजर मनीभूषण उपाध्याय, अमित सिंह, कंट्रोल रूम टीम लीडर सुबोध सिंह की भी भूमिका खासी सक्रिय रही।ये जानकारी भी दीस्थानीय निवासियों को भी जानकारी दी गई कि नाले-नालियों, खाली प्लॉट्स या खुले में वेस्ट न डालें। अगर कहीं पानी भरा हुआ है तो इसकी जानकारी तुरंत नगर निगम को दें। जिसके बाद नगर निगम की ओर से उक्त शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।ये कदम उठाए जा रहे1-नाले-नालियों की सफाई2-एंटी लार्वा का छिड़काव3-संकरी गलियों में फॉगिंग4-वेस्ट हटाया जा रहा5-जलभराव प्वाइंट्स पर चूने का छिड़कावमैक्सो ने की सैैंपलिंगसंडे को जिन तीन प्वाइंट्स पर वृहद सफाई अभियान चला, वहां पर मैक्सो कंपनी की ओर से सैैंपलिंग भी की गई। इसके साथ ही कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से लोगों को डेंगू से बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई है।

डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम की ओर से वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलवाया जा रहा है। हमारी यह भी अपील है कि कोई भी व्यक्ति खुले में वेस्ट न फेंके। इसके साथ ही अगर कहीं भी जलभराव की समस्या है तो तुरंत नगर निगम के जोन कार्यालय में इसकी सूचना दें। जिससे निगम टीम मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करे।इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive