Lucknow News: असम हिमाचल प्रदेश और नेपाल से नशे की सप्लाई यूपी के अलग-अलग शहरों में की जा रही है। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश के स्पेशल एंटी नॉरकोटिस सेल एसटीएफ और लखनऊ पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। असम, हिमाचल प्रदेश और नेपाल से नशे की सप्लाई यूपी के अलग-अलग शहरों में की जा रही है। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश के स्पेशल एंटी नॉरकोटिस सेल, एसटीएफ और लखनऊ पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में लखनऊ पुलिस ने मार्फीन के नशे की एक बड़ी खेप सोमवार को पकड़ी। जिसे दो अधेड़ उम्र के व्यक्ति असम से लेकर लखनऊ पहुंचे थे और उन्हें सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से 50 लाख रुपये की मार्फीन बरामद की है। पुलिस उनके लोकल कांटेक्ट का पता लगाने में जुटी है।किसान व ड्राइवर लेकर आए थे खेप


मड़ियांव पुलिस ने क्राइम टीम की मदद से सोमवार को मड़ियांव पुल के नीचे से दो आरोपियों को पकड़ा। दोनों आरोपी अयोध्या के बाबा बाजार पूरे लोधन निवासी राम नरेश तिवारी और अमेठी के बाजार शुकुल निवासी सौलत रसूल बताए जा रहे हैं। डीसीपी नार्थ अभिजित आर शंकर ने बताया कि राम नरेश किसान और सौलत ड्राइवर है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।सड़क के रास्ते लाई गई थी मार्फीन

पुलिस के अनुसार, दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे गुवाहाटी से सड़क के रास्ते मार्फीन लाते हैं। उसके बाद पुराने या नए ग्राहकों को बेच देते हैं। दोनों ने बताया कि 50 लाख रुपये में 422 ग्राम मार्फीन को किसी को देना था। उसी के लिए मड़ियांव पुल के नीचे खड़े थे, लेकिन उससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया। डीसीपी ने बताया कि गिरोह में कई सदस्य हैं। उनकी तलाश के लिए टीम लगी हुई है। इसके साथ ही दोनों के पास से मिले मोबाइल की मदद से भी पता लगाया जा रहा है कि दोनों के तार किससे जुड़े थे। दोनों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर की तरफ से 25 हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया है।

Posted By: Inextlive