- निजी कॉलेजों में आज से मिलेगा सीधे एडमिशन

LUCKNOW : प्रदेश के राजकीय व एडेड पॉलीटेक्निक में 19283 व राजधानी में 1100 से ज्यादा सीटें खाली रहा गई हैं। राजधानी में सबसे ज्यादा सीट राजकीय पालीटेक्निक लखनऊ और राजकीय महिला पालीटेक्निक लखनऊ की हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को यह सूचना जारी की गई है। परिषद ने खाली सीट पर दाखिले के लिए अगले चरण की शुक्रवार से काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं निजी पालीटेक्निक संस्थाओं में एडमिशन के लिए होने वाली विशेष काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार से शुरू होंगे।

24 से 4 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एस के वैश्य ने बताया कि निजी संस्थानों में एडमिशन के लिए अधिकांश स्टूडेंट्स वे होते हैं, जो कि प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते। ऐसे स्टूडेंट्स के प्रवेश के लिए काउंसिलिंग छठे चरण से शुरू होगी। इनका रजिस्ट्रेशन 24 अक्टूबर से शुरू होकर 4 नवंबर तक किया जाएगा। 5 और 6 नवंबर को विकल्प भरें जाएंगे और 7 नवंबर से एडमिशन होंगे। एडमिशन की लास्ट डेट 30 नवंबर है। वहीं काउंसिलिंग में एक चरण और बढ़ाकर 09 चरण कर दिये गये हैं। जिससे स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने के लिए मौका मिलेगा।

बाक्स

प्रदेश की खाली सीटों का हाल

राजकीय में 14491 सीटें

अनुदानित में 4792 सीटें

निजी संस्थाओं में 187235 सीटें

Posted By: Inextlive