फ्लाईओवर निर्माण से लोगों को राहत मिली कि अब उन्हें जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन मामला उल्टा हो गया है। इसकी वजह बनी मिस मैनेजमेंट।


लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप खुर्रमनगर से मुंशी पुलिया या मुंशी पुलिया से खुर्रमनगर की तरफ जा रहे हैैं, तो काफी चांस हैं कि महज दो चौराहों के बीच दो किमी की दूरी तय करने में आप 'चकरघिन्नी' बन सकते हैं। रोजाना 10 हजार से अधिक वाहन सवारों का इस कड़वे सच से सामना भी हो रहा है।फ्लाईओवर का निर्माणखुर्रमनगर से मुंशी पुलिया चौराहा जाने के लिए सेक्टर 25 इंदिरानगर चौराहा होकर जाना पड़ता है। यहां पर अक्सर जाम की समस्या सामने आती थी, जिसकी वजह से खुर्रमनगर से सेक्टर 25, इंदिरानगर तक फ्लाईओवर पास किया गया और इसका निर्माण भी शुरू हो गया। फ्लाईओवर निर्माण से लोगों को राहत मिली कि अब उन्हें जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन मामला उल्टा हो गया है। इसकी वजह बनी मिस मैनेजमेंट।सर्विस रोड और कनेक्टिंग मार्ग डैमेज


खुर्रमनगर से सेक्टर 25, इंदिरानगर चौराहे और मुंशी पुलिया चौराहे तक दोनों तरफ सर्विस लेन बनी हुई है। पहले जब फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हुआ था तो उस दौरान सर्विस लेन की कंडीशन बेहतर थी, जिसकी वजह से लोगों को इसी के माध्यम से आ जा रहे थे लेकिन जैसे-जैसे फ्लाईओवर निर्माण ने तेजी पकड़ी, सर्विस लेन की कंडीशन खासी खराब हो गई। सेक्टर 25 से मुंशी पुलिया की तरफ जाने वाली सर्विस लेन की कंडीशन कुछ ज्यादा ही खराब है। इसी तरह खुर्रमनगर के पास भी सर्विस लेन बदहाल कंडीशन में है। ऐसे में वाहन सवार खतरे के बीच इनका यूज कर रहे हैैं। इसी तरह सेक्टर 25 चौराहे से जुड़ा कनेक्टिंग मार्ग भी वाहनों के लोड से बेहद खराब हो गया है। इसकी वजह से जाम की समस्या बनी रहती है।रूट डायवर्जन संकेतक नहींफ्लाईओवर निर्माण के कारण जगह-जगह बेरीकेडिंग कर दी गई है, कहीं भी रूट डायवर्जन का बोर्ड नजर नहीं आता है। ऐसे में लोकल के लोग तो छोटे मार्गों का यूज करके मुंशी पुलिया या खुर्रमनगर पहुंच जाते हैैं, लेकिन जो लोग दूसरे शहरों से आते हैैं या इस इलाके से अनजान हैं, उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।यहां भर गया पानी

खुर्रमनगर की तरफ से आने वाले लोग कुकरैल बाईपास की तरफ मुड़ जाते हैैं, फिर बाईपास के कनेक्टिंग मार्गों का यूज करके 1090 या इंदिरानगर की तरफ निकल जाते हैैं, लेकिन अब उनकी भी मुसीबत बढ़ गई है। इसकी वजह यह है कि बाईपास के एक साइड पर पानी भर गया है। जिसकी वजह से यहां भी जाम की समस्या सामने आ रही है। इसी तरह सेक्टर 25 चौराहे से लेखराज की तरफ जाने वाले रूट पर भी सुबह और शाम जाम की समस्या सामने आ रही है। दरअसल, सेक्टर 25 से लेखराज की तरफ जाने वाला रूट कुकरैल बाईपास से कनेक्टेड भी है। ऐसे में कुकरैल बाईपास की तरफ से आने वाला ट्रैफिक और सेक्टर 25 की तरफ से जाने वाला ट्रैफिक आमने-सामने आ रहा है, जिसकी वजह से दोपहर के वक्त हालात बेहद खराब हो रहे हैैं।यहां भी स्थिति खराबसेक्टर 25 के साथ ही मुंशी पुलिया चौराहे के पास भी फ्लाईओवर शक्ल लेने लगा है। इस वजह से मुंशी पुलिया चौराहे से पॉलीटेक्निक चौराहे की तरफ जाने वाले रूट पर भी दिन भर जाम की स्थिति रहती है। वहीं जिन लोगों को पॉलीटेक्निक से मुंशी पुलिया होते हुए सेक्टर 25 जाना है तो उन्हें जाम लगने की स्थिति में इंदिरानगर साई मंदिर होते हुए जाना पड़ रहा है। इससे साफ है कि लोगों को काफी घूमकर अपनी मंजिल तक पहुंचना पड़ रहा है।अभी करना होगा इंतजार

इस फ्लाईओवर के निर्माण को दो से तीन महीने के अंदर पूरा किया जाना है, पर संभावना है कि दिसंबर तक इसका काम पूरा हो पाएगा। जब तक फ्लाईओवर तैयार नहीं हो जाएगा, तब तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं, मुंशी पुलिया से पॉलीटेक्निक तक बन रहे फ्लाईओवर की बात की जाए तो यह फ्लाईओवर भी इस साल के आखिरी माह तक ही बन पाएगा। दोनों फ्लाईओवर बनने के बाद 50 हजार से अधिक आबादी को जाम की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिलने की उम्मीद है।

Posted By: Inextlive