Lucknow News: एलडीए की ओर से अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों और प्राधिकरण की संपत्तियों का आवंटन कराने वालों को बड़ी सुविधा देने की तैयारी की गई है। एक तरफ जहां सभी प्रमुख अपार्टमेंट्स में औषधि वाटिका विकसित करने का निर्णय लिया गया है वहीं दूसरी तरफ रजिस्ट्री के लिए भी नई व्यवस्था बनाई जा रही है जिससे संपत्ति का आवंटन कराने वालों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों और प्राधिकरण की संपत्तियों का आवंटन कराने वालों को बड़ी सुविधा देने की तैयारी की गई है। एक तरफ जहां सभी प्रमुख अपार्टमेंट्स में औषधि वाटिका विकसित करने का निर्णय लिया गया है, वहीं दूसरी तरफ रजिस्ट्री के लिए भी नई व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे संपत्ति का आवंटन कराने वालों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। नई व्यवस्थाएं जल्द ही ग्राउंड लेवल पर इंप्लीमेंट होती हुई नजर आएंगी।अपार्टमेंट्स में औषधि वाटिकाएलडीए की ओर से कुकरैल की तर्ज पर सभी प्रमुख अपार्टमेंट्स में औषधि वाटिका विकसित कराई जाएंगी। इसके लिए उद्यान विभाग की ओर से कदम उठाए जाएंगे। इस योजना को इंप्लीमेंट करने के लिए एलडीए की ओर से अपार्टमेंट्स में स्पेस तलाशने का काम भी शुरू कर दिया गया है। गोमतीनगर स्थित अपार्टमेंट्स से इस नई योजना की शुरुआत की जाएगी।


इस वजह से उठाया कदम

एलडीए की ओर से इस कदम को उठाने की प्रमुख वजह यही है कि अपार्टमेंट्स में भी हर तरफ ग्रीनरी नजर आए साथ ही अपार्टमेंट्स में रहने वाले आवंटियों को भी शुद्ध हवा मिल सके। इस व्यवस्था को डेवलप करने के साथ ही आवंटियों को यह भी बताया जाएगा कि औषधि वाटिका के क्या-क्या फायदे हैैं और जरूरत पड़ने पर क्या कदम उठाने हैैं। आरडब्ल्यूए को वाटिका के रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं, जिन अपार्टमेंट्स में आरडब्ल्यूए नहीं हैं, वहां पर एलडीए की ओर से खुद वाटिका की देखरेख की जाएगी।आवंटियों से सुझावऔषधि वाटिका को डेवलप करने से पहले अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों से सुझाव भी लिए जाएंगे। दरअसल, कई अपार्टमेंट्स में स्पेस का प्रॉब्लम है, ऐसे में एलडीए की ओर से रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा कि किस तरह से वाटिका को डेवलप किया जाए। अगर किसी अपार्टमेंट में कोई समस्या सामने आती है, तो उसके बाहर भी खाली स्पेस पर हरियाली मेनटेन करने के लिए पौधरोपण कराया जाएगा।रजिस्ट्री की भागदौड़ से मुक्तिहाल में ही शासन की ओर से निर्णय लिया गया है कि संपत्ति आवंटित करने वाला विभाग ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कराएगा। इसे ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण की ओर से इस दिशा में स्पेशल सेल बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद संपत्ति आवंटित कराने वाले व्यक्ति को रजिस्ट्री के लिए एक विभाग से दूसरे विभाग के बीच नहीं दौड़ना पड़ेगा।अभी ये है व्यवस्था

वर्तमान समय में यह व्यवस्था है कि संपत्ति आवंटित कराने के बाद संबंधित व्यक्ति को निबंधन कार्यालय जाकर पूरी प्रक्रिया करनी होती है। यहां पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी होती है। कई बार देखने में आता है कि निबंधन कार्यालय पर अधिक लोड आ जाने की वजह से रजिस्ट्री की प्रक्रिया समय से पूरी नहीं हो पाती थी। इसकी वजह से रजिस्ट्री कराने वाले व्यक्ति को बार-बार चक्कर काटने पड़ते थे। जब नई व्यवस्था लागू हो जाएगी तो आवास विकास या एलडीए की ओर से ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। जिससे आवंटियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। वहीं, निबंधन कार्यालय पर भी लोड कम हो जाएगा।अगले महीने नक्षत्र वाटिकाएलडीए की ओर से इसी महीने के दूसरे सप्ताह में नक्षत्र वाटिका को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। नक्षत्र वाटिका का काम लगभग अंतिम चरण में है। पूरा प्रयास यही है कि 15 जुलाई के आसपास वाटिका को पब्लिक के लिए शुरू कर दिया जाए। अभी एंट्री प्वाइंट बनाने का काम किया जा रहा है। इसी तरह दूसरे सप्ताह में ही जुरासिक पार्क को भी शुरू करने की तैयारी पूरी हो गई है।

Posted By: Inextlive