Lucknow News: लखनऊ में कई प्वाइंट्स ऐसे हैैं जहां सिस्टम की लापरवाही के चलते मैनहोल लोगों के लिए खतरा बन गए हैं। इन जगहों पर मंगलवार को जानकीपुरम में हुए हादसे जैसी घटना होने की आशंका बनी हुई है। इस हादसे में आठ साल के मासूम शाहरुख की जान चली गई थी।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कई प्वाइंट्स ऐसे हैैं, जहां सिस्टम की लापरवाही के चलते मैनहोल लोगों के लिए खतरा बन गए हैं। इन जगहों पर मंगलवार को जानकीपुरम में हुए हादसे जैसी घटना होने की आशंका बनी हुई है। इस हादसे में आठ साल के मासूम शाहरुख की जान चली गई थी। लापरवाही का आलम यह है कि कहीं बांस बल्ली डालकर मैनहोल को कवर किया गया है तो कहीं लोहे की बेरीकेडिंग लगा दी गई है। हालांकि, इसके बावजूद खतरा कम नहीं हुआ है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने कई प्वाइंट्स का रियलिटी चेक किया जहां से चिंताजनक तस्वीरें सामने आईंपहला प्वाइंटस्थान-परिवर्तन चौकस्थिति-रोड पर खुला मैनहोल


यहां से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैैं। जिसमें स्कूली बच्चे भी होते हैैं। मैनहोल को प्रॉपर ढक्कन से कवर करने के बजाए उसके ऊपर पुलिस की बेरीकेडिंग लगा दी गई है। नगर निगम की ओर से अभी तक इस मैनहोल को कवर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।दूसरा प्वाइंटस्थान-परिवर्तन चौक से मेडिकल कॉलेज रोडस्थिति-फुटपाथ पर खुला मैनहोल

जब आप परिवर्तन चौक से मेडिकल कॉलेज रोड की तरफ जाएंगे तो फुटपाथ पर आपको खुला गड्ढा नजर आ जाएगा। इस फुटपाथ से रोजाना दो सौ से तीन सौ लोग गुजरते हैैं। दिन में तो लोग किसी तरह बचकर निकल जाते हैैं, लेकिन रात के वक्त खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है।तीसरा प्वाइंटस्थान-महानगर क्लासिक चौराहास्थिति-मैनहोल पर ढक्कन के बजाए बल्ली लगाईबेहद व्यस्त मार्ग होने के कारण यहां भी हादसा होने का खतरा बना रहता है। स्थानीय दुकानदारों ने कई बार कंपलेन की लेकिन नतीजा सिफर रहा है।चौथा प्वाइंटस्थान-गोविंद विहार कॉलोनी, इस्माईलगंज सेकंड वार्डस्थिति-रोड के किनारे मैनहोल खुला पड़ा हैयहां से कॉलोनी के लोग गुजरते हैैं। इसके साथ ही स्कूली बच्चों का भी यहां से गुजरना है। मैनहोल पर ढक्कन लगाने के स्थान पर टूटा हुआ पाइप रख दिया गया है।पांचवां प्वाइंटस्थान-पंचवटी कॉलोनी, अयोध्या रोडस्थिति-भूमिगत नाले के मैनहोल का ढक्कन खुलायहां भी स्थिति बेहद खतरनाक है। पहले तो मैनहोल खुला हुआ था, अब किसी ने अस्थाई रूप से कवर तो रख दिया है, लेकिन वो भी पूरी तरह से कवर नहीं है। जिससे हादसा होने का खतरा है।छठा प्वाइंटस्थान-रामतीर्थ मार्ग, नरहीस्थिति-ऊंचे और नीचे मैनहोल

यहां पर सीवर की लाइन पड़ी है। यहां पर जो मैनहोल स्थापित किए गए हैैं, वो ऊंचे और नीचे हैैं। जिसकी वजह से यहां से वाहनों या पैदल गुजरने वाले लोग खासे परेशान होते हैैं। अभी तक इन्हें सही करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।कोई ध्यान देने वाला नहींमैनहोल खुले न रहें, इसके लिए निगम प्रशासन की ओर से अलग-अलग व्यवस्था बनाई गई है। इसके बावजूद खुले मैनहोल से जुड़ी समस्याएं लगातार सामने आती रहती हैैं। मैनहोल खुले होने के कारण स्थानीय लोगों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार वार्ड पार्षदों की ओर से मैनहोल को कवर किए जाने की भी मांग की जाती है, लेकिन प्रॉपर कदम नहीं उठाए जाते हैैं। बारिश होने पर तो स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। मैनहोल पूरी तरह से भर जाते हैैं, जिसकी वजह से पैदल या वाहन से गुजरने वाले लोगों को ये नजर नहीं आते हैैं।बोले लोगखुले मैनहोल से हर पल हादसा होने का खतरा बना रहता है। जिम्मेदारों को तत्काल इस तरफ ध्यान दिए जाने की जरूरत है।पंकज शर्मालंबे समय से मैनहोल पूरी तरह से कवर नहीं है। इसके बावजूद अभी तक मैनहोल को कवर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।अशोक सिंहमेरी यही मांग है कि जल्द से जल्द सभी मैनहोल को कवर किया जाना चाहिए, जिससे हादसा होने से पहले ही उसे टाला जा सके।
सुरेंद्र वर्माभूमिगत नाले से जुड़े मैनहोल के कवर तुरंत सही कराए जाने चाहिए, जिससे स्थानीय जनता को राहत मिल सके।रुद्र प्रताप सिंहखुले मैनहोल को तुरंत सही कराया जाना चाहिए और इसमें कवर लगाया जाना चाहिए। जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन सवार किसी हादसे का शिकार न हों।मिर्जा इशरत बेग

Posted By: Inextlive