Makar Sankranti 2024: लखनऊ में धूमधाम से मनाई गई मकर संक्रांति
लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को हर ओर आस्था का मेला देखने को मिला। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं ने गोमती नदी में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान सूर्योदय के समय सूर्य को अर्घ्य देते हुए पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। स्नानादि के बाद गरीबों और जरूरतमंदों में दान करते हुए पुण्य अर्जित किया। श्रद्धालुओं द्वारा दान में कंबल, चावल, दाल, काला तिल व लड्डू समेत अन्य सामग्री दी गई। वहीं, मंदिरों में जाकर पूजन-अर्चन कर परिवार की मंगल कामना की गई।श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
राजधानी में सूर्योदय के बाद से संक्रांति के मान के चलते कुड़ियाघाट पर भोर से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। जहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। इसके अलावा झूलेलाल घाट, अग्रसेन घाट व लक्ष्मण मेला स्थल समेत अन्य तटों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही तिल व कंबल आदि का दान कर पुण्य अर्जित किया गया।मंदिर में हुआ पूजन
मकर संक्रांति के अवसर पर राजधानी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां लोगों ने सुबह गोमती नदी में स्नान करने के बाद दान आदि किया। वहीं, मंदिरों में भी विशेष पूजन के बाद लोगों में खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। पर्वतीय महापरिषद की ओर से शुक्रवार को उत्तरायणी पर्व भारत रत्न पं। गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में प्रतीकात्मक रूप से मनाया गया। वहीं, श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा कंबल वितरण के साथ गर्म कपड़े वितरित किए गये। इस खास अवसर पर खिचड़ी भोग का आयोजन भी किया गया।मकर ज्योति पर्व मनायाकेरल समाज के द्वारा मकर ज्योति पर्व बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर विनीतखंड स्थित लार्ड अयप्पा मंदिर में सुबह ज्योति जलाने के बाद खिचड़ी भोग का आयोजन और आरती की गई। भक्तों में सब्जियों के साथ खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में पूजन-अर्चन के लिए पहुंचे।