Lucknow Crime News: लखनऊ में नौकरानी के बेटे ने उड़ाई लाखों की ज्वैलरी
लखनऊ (ब्यूरो) । Lucknow Crime News: डॉक्टर के मकान में हुई चोरी का खुलासा ठाकुरगंज पुलिस ने 24 घंटों के अंदर ही कर दिया। पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाले नौकरानी के बेटे मुन्ना बाबू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 7 लाख की ज्वैलरी, 1400 रुपये और टैबलेट बरामद किया है।शादी समारोह में नागपुर गए थे डॉक्टरइंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि रिंग रोड मल्लपुर में डॉ। शमीम अहमद परिवार के साथ रहते हैं। वे शादी में शामिल होने परिवार संग नागपुर गए हैं। 26 अक्टूबर को पड़ोसियों ने डॉक्टर की छत पर गहनों के खाली डिब्बे पड़े देखे। फोन कर सूचना दी तो डॉक्टर के चचेरे भाई शमसुद्दीन वहां पहुंचे। पड़ोसियों की मदद से घर में दाखिल हुए तो अलमारी खुली और सामान बिखरा मिला। पुलिस ने देर रात ही रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से मिली लीड
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि 2 दिन से मुन्ना बाबू को यहां घूमते देखा था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले तो शक गहरा गया। जिसके बाद पुलिस ने मुन्ना बाबू निवासी रिंग रोड को दबोच लिया। आरोपी की मां पीड़ित डॉक्टर के घर पर झाड़ू पोछा करती है। आरोपी को बातचीत में ही मां से पता चला था कि डॉक्टर परिवार संग शहर से बाहर गए हैं। आरोपी ने कबूला कि 26 अक्टूबर की रात वह पीछे के रास्ते छत पर चढ़ा। फिर नीचे उतरकर कमरे और अलमारी का लॉक तोड़कर गहने, नकदी और टैबलेट एक पन्नी में भरकर छत पर पहुंचा। डिब्बों को छत पर फेंक कर सारे ज्वैलरी पन्नी में भरकर वह फरार हो गया था। आरोपी मुन्ना ठेला लगाता है।