-रकम ऐंठने में असफल रहने पर मोबाइल छीनकर भागी

-पकड़े जाने पर ईट से सफारी का शीशा तोड़ा

LUCKNOW : ठाकुरगंज एरिया में मदद मांग रही युवती पर भरोसा करना चिकन व्यापारी को महंगा पड़ गया। बड़ा इमामबाड़ा से लेकर क्लार्क अवध होटल तक शातिर युवती व्यापारी को भरमाती रही। जब रकम ऐंठने में वह सफल न हो सकी तो वह व्यापारी का मोबाइल फोन छीनकर भागने लगी। व्यापारी के साथी ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया तो बौखलाहट में युवती ने व्यापारी की सफारी एसयूवी पर ईट मारकर उसका शीशा तोड़ दिया और मौके से फरार हो गई।

पर्ची फेंककर मांगी मदद

हुसैनाबाद निवासी जावेद चिकन के कपड़ों का व्यापार करते हैं। सोमवार शाम वह किसी काम से बाइक से डालीगंज जा रहे थे। बड़ा इमामबाड़ा के पास रोड किनारे खड़ी युवती ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पर, जावेद उसे नजरंदाज करते हुए आगे बढ़ गए। टीले वाली मस्जिद के पास पहुंचते ही जावेद के सेलफोन पर कॉल आ गई। वे सड़क किनारे खड़े होकर बात करने लगे। इसी बीच वह युवती किसी युवक के साथ बाइक से गुजरी। उसने जावेद की ओर पर्ची फेंकी। जिस पर लिखा था 'हेल्प मी'। साथ ही पर्ची में उसका मोबाइल नंबर भी लिखा था।

देने लगी झांसा

जावेद ने पर्ची पर लिखे नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने के बाद युवती ने उन्हें बताया कि उसकी मां की हालत बहुत सीरियस कंडीशन है और वह सिविल हॉस्पिटल में एडमिट है, इसलिए वे उसकी मदद करें। बातचीत के दौरान ही जावेद को उसने फुसलाकर वजीरगंज स्थित स्वास्थ्य भवन के पास बुलाया। जावेद वहां पहुंचे इसी बीच उनका सफारी सवार दोस्त उधर से गुजरता हुआ दिखाई दिया। जावेद ने उसे रोककर युवती की बात बताई। वह भी जावेद के साथ रुक गया और युवती का इंतजार करने लगा। इसी बीच वह युवती वहां पहुंची और बताया कि मां का इलाज कराने के लिये उसे पांच हजार रुपये की जरूरत है। शक होने पर जावेद ने युवती से कहा कि वह खुद हॉस्पिटल पहुंचकर उसकी मां को देखेंगे और तभी रुपये देंगे। इस पर युवती उन्हें झांसा देने लगी।

मोबाइल लेकर भागने लगी

युवती ने जावेद से मोबाइल फोन में बैलेंस न होने का बहाना बनाते हुए उनका फोन मांगा। मोबाइल फोन मिलते ही युवती किसी को कॉल करने का बहाना बनाते हुए वहां से आगे बढ़ी और तेज रफ्तार में सड़क फांदकर टेम्पो पर सवार हो गई। जावेद के साथी ने उससे दौड़कर उसके हाथ में मौजूद मोबाइल फोन छीन लिया। इस पर युवती बौखला गई और ईट से सफारी का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गई। पीडि़त जावेद ने हुसैनाबाद चौकी पर पूरे मामले की शिकायत की।

Posted By: Inextlive