Mahashivratri 2024: शिवरात्रि के अवसर में घरों में भी विशेष पूजन या आराधना हुई। जहां भक्तों ने व्रत रखने के साथ रुद्राभिषेक और अनुष्ठान किया साथ ही हवन का भी आयोजन किया गया। वहीं शाम को भोले को भोग लगाने के बाद व्रत का पारण किया।


लखनऊ (ब्यूरो)। महाशिवरात्रि का पावन पर्व शुक्रवार को राजधानी में बेहद श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। एक ओर शिवालयों में भोले का भव्य श्रृंगार और महाआरती हुई वहीं सुबह से ही भोले के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, घरों में भी पूजन और रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जगह-जगह भंडारे भी आयोजित हुए। हर हर महादेव से गूंजे शिवालय


डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर में भोर से ही भक्तों की लाइन लगी हुई थी। हाथों में बेलपत्र, धतूरा, दूध और गंगाजल लिए भक्त अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। इस दौरान भोले के भक्त बम बम भोले हर हर महादेव के जयकारों के साथ आगे बढ़ते जा रहे थे। धूप के बावजूद भोले के भक्त अपने आराध्य के दर्शन को आतुर दिखे। वहीं, अत्यधिक भीड़ होने के कारण सुरक्षाकर्मियों को भी भीड़ को नियंत्रण करने में काफी परेशानी हुई। महंत दिव्या गिरी ने बताया इस दिन पूजन पाटन करने से अत्यधिक पुण्य मिलता है। आज के दिन किए गए किसी भी पुण्य कार्य का फल वर्ष भर मिलता है।भव्य श्रृंगार किया गया

सदर बाजार स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंग धाम में शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाई गई। मंदिर को फूलों से सजाया गया साथ में द्वादश ज्योतिर्लिंग पर महारुद्राभिषेक हुआ। राजेंद्रनगर के महाकाल मंदिर शिवरात्रि उत्सव का समापन हुआ। सुबह भस्म आरती के बाद कपट खोल दिए गए। शाम को बाबा की महाआरती के साथ दीपकों से मंदिर को रौशन किया गया। भक्तों में ठंडाई वितरित की गई। वहीं, चौक स्थित कोनेश्वर महादेव मंदिर में विभिन्न फूल से भव्य श्रृंगार किया गया। भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। इसके अलावा बुद्धेश्वर महादेव मंदिर, चौक स्थित छोटा और बड़ा शिवाला में भी शिव भक्तों की सुबह से ही कतार लगी रही। हर और भोले के भक्त श्रद्धा भाव के साथ अपने आराध्य के दर्शनों के लिए आतुर नजर आए। इस दौरान हर कोई शिव की भक्ति से सराबोर नजर आया।घरों में हुआ पूजनशिवरात्रि के अवसर में घरों में भी विशेष पूजन या आराधना हुई। जहां भक्तों ने व्रत रखने के साथ रुद्राभिषेक और अनुष्ठान किया साथ ही हवन का भी आयोजन किया गया। वहीं, शाम को भोले को भोग लगाने के बाद व्रत का पारण किया।

Posted By: Inextlive