Lucknow News: समर वेकेशन के बाद सोमवार को लखनऊ युनिवर्सिटी दोबारा खुल गई। पहले दिन से ही ऑड सेमेस्टर की पढ़ाई टाइम टेबल के मुताबिक शुरू हो गई। साथ ही पूरे एलयू कैंपस में फिर से चहल पहल देखने को मिली। इस दौरान कैंपस में एंट्रेंस एग्जाम देने वालों की भी भीड़ नजर आई।


लखनऊ (ब्यूरो)। समर वेकेशन के बाद सोमवार को लखनऊ युनिवर्सिटी दोबारा खुल गई। पहले दिन से ही ऑड सेमेस्टर की पढ़ाई टाइम टेबल के मुताबिक शुरू हो गई। साथ ही पूरे एलयू कैंपस में फिर से चहल पहल देखने को मिली। इस दौरान कैंपस में एंट्रेंस एग्जाम देने वालों की भी भीड़ नजर आई।पहले दिन स्टूडेंट्स में दिखा उत्साहसमर वेकेशन के बाद यूनिवर्सिटी के पहले दिन स्टूडेंट्स में काफी उत्साह नजर आ रहा था। सभी अपने अपने दोस्तों के साथ क्लास में आते जाते दिखाई दिए। पूरा एलयू स्टूडेंट्स के हंसते मुस्कुराते चेहरों से गुलजार था। कैंटीन और आसपास की जगहों पर बैठ कर कई स्टूडेंट्स अपने समर वेकेशन के एक्सपीरियंस शेयर कर रहे थे।टाइम टेबल के मुताबिक चलीं क्लासेज


एलयू की आर्ट्स फैकल्टी, साइंस फैकल्टी, फैकल्टी ऑफ लॉ, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स और ललित कला फैकल्टी के सभी डिपार्टमेंट्स में क्लासेज शुरू हो गईं। इनमें यूजी सेमेस्टर 3 और 5, पीजी सेमेस्टर 3 की क्लासेज शुरू हुईं। सभी डिपार्टमेट्स में अपने टाइम टेबल के मुताबिक टीचर्स ने क्लास लीं।एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स की भी भीड़

एलयू में अभी एंट्रेंस एग्जाम चल रहे हैैं। ऐसे में परिसर के अंदर उन स्टूडेंट्स की भी भीड़ मौजूद थी जो एंट्रेंस एग्जाम देने आए थे। सभी दीवार पर लगी लिस्ट में अपना रूम नंबर तलाश रहे थे।वीसी ने किया निरीक्षणएलयू के वाइस चांसलर प्रो। आलोक कुमार राय ने जूलॉजी डिपार्टमेंट, बॉटनी डिर्पामेंट, संस्कृत जैसे अलग-अलग डिपार्टमेंट्स का निरीक्षण किया और स्टूडेंट्स से उनके सब्जेक्ट के बारे में बातचीत की।बोले स्टूडेंट्समैं आज यूनिवर्सिटी आने को लेकर काफी एक्साइटेड थी। मैैं बस यही सोच रही थी जल्दी से जल्द वेकेशन खत्म हो और यूनिवर्सिटी खुले। यहां जो दोस्तों के साथ मजा आता है वो घर पर नहीं आता।-आयुषी तिवारीमुझे कुछ सब्जेक्ट चेंज कराने थे, जिसकी वजह से मैैं प्रॉपर्ली क्लासेस अटेंड नहीं कर पाई। हालांकि, मैैं खुश हूं कि यूनिवर्सिटी खुल गई है। मैैं क्लास में जाने के लिए और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए काफी उत्सुक हूं।-खुशी वर्मासमर वेकेशन तो अच्छी बीती, लेकिन मैैं यही चाहता था कि यूनिवर्सिटी जल्दी खुल जाए। पहले ही दिन हमारी क्लासेज शुरू हो गईं, जिससे हमारा समय बर्बाद नहीं हुआ। पढ़ाई के साथ-साथ दोस्तों के साथ कैंटीन में बैठ कर बात करना मैंने काफी मिस किया।-मनीष कुमार पासवान

Posted By: Inextlive