समझौता ज्ञापन अकेडमिक्स व कल्चरल सहयोग वैश्विक गतिशीलता और स्टूडेंट्स और फैकल्टी के लिए शैक्षिक अनुभव को समृद्ध करने के लिए किया गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। नई दिल्ली में चल रहे अखिल भारतीय शिक्षा समागम में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने दो अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी से समझौता किया। दरअसल, यह कार्यक्रम नई शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में एलयू के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने 2 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। प्रोफेसर अलेक्सांद्रो पेड्रो अयाला ने यूनिवर्सिडेड फेडरल डो सियारा (यूएफसी), ब्राजील का प्रतिनिधित्व किया और लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज के अध्यक्ष प्रोफेसर अमिया भौमिक ने लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज मलेशिया का प्रतिनिधित्व किया। समझौता ज्ञापन अकेडमिक्स व कल्चरल सहयोग, वैश्विक गतिशीलता और स्टूडेंट्स और फैकल्टी के लिए शैक्षिक अनुभव को समृद्ध करने के लिए किया गया है।अकेडमिक अनुभवों को बढ़ाने पर होगा जोर
यूनिवर्सिडेड फेडरल डो सियारा (यूएफसी), ब्राजील के साथ हुए करार में टीचिंग एक्टिविटीज, स्टूडेंट्स व फैकल्टी एक्सचेंज के जरिए अकेडमिक एक्सपीरियंस को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रमों की सुविधा और नेटवर्क निर्माण में सहयोग पर भी चर्चा की जाएगी। समझौता ज्ञापन के तहत दोनों संस्थान नेटवर्क, शैक्षणिक मामलों और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए संयुक्त प्रयास करेंगे। दूसरा समझौता लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज, कुआलालंमपुर, मलेशिया के साथ वैश्विक शैक्षिक प्रदर्शन, संयुक्त पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टरेट कार्यक्रमों के लिए युगल डिग्री कार्यक्रमों की दिशा में किया गया है। यह सहयोगी अनुसंधान के जरिए सीमा पार ज्ञान के आदान-प्रदान को सक्षम करता है और अल्पकालिक पाठ्यक्रम और सहयोगी अनुसंधान की पेशकश करता है। संस्थान अल्पकालिक पाठ्यक्रम और संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं की पेशकश करने पर भी विचार कर रहे हैं।इस एमओयू से शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग बढ़ेगा, वैश्विक गतिशीलता में वृद्धि होगी और दोहरे डिग्री कार्यक्रमों की स्थापना और अवसर आएंगे। अकादमिक विकास और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन को भी बढ़ावा मिलेगा। युगल डिग्री और ट्विनिंग कार्यक्रम की हमारी नीतियां दूसरे देशों के भागीदारों को आकर्षित कर रही हैं।-प्रो। आलोक कुमार राय, एलयू कुलपतिहमारी विश्वसनीयता और शिक्षा की गुणवत्ता दिन-ब-दिन बढ़ रही है इसलिए कई अकादमिक भागीदार एमओयू के प्रस्तावों के साथ हमसे संपर्क कर रहे हैं।-प्रो। पूनम टंडन, डीन अकेडमिक्स, एलयूएनईपी 2020 के सिद्धांतों के तहत, हमारे कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय वैश्विक भागीदारों के साथ ज्ञान साझा करने की दिशा में सतत प्रयत्नशील हैं। यह हमारे लिए खुशी की बात है कि दुनिया भर के लगभग एक दर्जन विश्वविद्यालयों ने ज्ञान साझेदारी और अनुभव साझा करने के लिए हमारे विश्वविद्यालय से संपर्क किया है। -प्रो। आरपी सिंह, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और अंतर्राष्ट्रीय छात्र सलाहकार, एलयू

Posted By: Inextlive