Lucknow News: फेस्टिव सीजन आते ही शहर में जहरखुरान एक्टिव हो गए हैं। वे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों को नशा देकर जहरखुरानी का शिकार बना रहे हैं। जिसे देखते हुए लखनऊ पुलिस से लेकर रेलवे पुलिस ने एक्शन प्लान बनाया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन आते ही शहर में जहरखुरान एक्टिव हो गए हैं। वे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों को नशा देकर जहरखुरानी का शिकार बना रहे हैं। जिसे देखते हुए लखनऊ पुलिस से लेकर रेलवे पुलिस ने एक्शन प्लान बनाया है। यात्रियों को नशा देकर उनसे लूटपाट करने वाले गिरोह की धरपकड़ करने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर गिरोह के शातिर सदस्यों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।संदिग्धों पर कड़ा पहरा


पुलिस के मुताबिक, त्योहार पर काफी संख्या में लोग ट्रेनों और परिवहन निगम की बस में यात्रा करते हैं। यही वजह है कि गिरोह के सदस्य सक्रिय हो जाते हैं। इस गिरोह से लोगों को बचाने के लिए जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीमें यात्रियों को जागरूक कर रही हैं, ताकि होली पर घर जाने वाले यात्रियों को परेशानी न हो। गिरोह को चिन्हित करने के लिए पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के साथ-साथ उनसे पूछताछ की जा रही है।सिविल ड्रेस में तैनात पुलिस

होली के अवसर पर ट्रेनों और परिवहन निगम की बसों में मनचले हुड़दंग मचाते हैं। इसको लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पर शिकायतें मिलती रहती हैं। मनचलों पर नकेल कसने के लिए खासतौर पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बाहर तैनात किया गया है। वहीं, आलाधिकारियों के निर्देश पर महिला पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है। टीम में शामिल लोग मनचले युवकों व संदिग्धों पर विशेष नजर रखे हुए हैं। पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।शराब तस्करी पर भी नजरबिहार में शराबबंदी के चलते पंजाब, चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों से सस्ती शराब खरीदकर ट्रेनों व सरकारी बसों के माध्यम से तस्करी की जाती है। होली पर अवैध शराब की ब्रिकी व तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट है। शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस बस स्टैंड, शहर के एंट्री प्वाइंट और रेलवे स्टेशन के आसपास विशेष अभियान चलाया जा रहा है।स्टेशन पर पुलिस का कड़ा पहरा

वहीं दूसरी तरफ, यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशांत वर्मा ने टीम के साथ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डॉग स्क्वायड टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान यात्रियों से बातचीत कर कहा कि स्टेशन परिसर सीसीटीवी कैमरों से लैस है। जिसकी मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम द्वारा की जा रही है। साथ ही पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर ड्यूटी प्वाइंट पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्टेशनो पर जीआरपी व एएस चैक टीम, बीडीएस टीम व डॉग स्क्वायड की टीम सरकुलेटिंग एरिया, पार्किंग, पार्सल घर, प्लेटफार्म, पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों, सदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, ज्वलनशील वह मादक पदार्थ की निरतंर चेकिंग कर रही है।

Posted By: Inextlive