India vs England: वर्ल्ड कप मैच और पेट एग्जाम की चुनौती से निपटने के लिए लखनऊ पुलिस ने ब्लूप्रिंट तैयार किया है। पहले हुए मैचों के मुकाबले इस मैच में 800 और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।


लखनऊ (ब्यूरो)। India vs England: अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप का भारत बनाम इंग्लैंड मैच होना है। इसी दिन शहर में पेट एग्जाम भी होना है, जिसमें 48 हजार अभ्यार्थियों के आने की संभावना है। साथ ही लगभग 50 हजार से अधिक लोग मैच देखने आएंगे। इन दोनों इवेंट्स को मिलाकर एक लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। इन दोनों इवेंट्स के एक साथ होने से लखनऊ पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। हालांकि, इस चुनौती से निपटने के लिए लखनऊ पुलिस ने ब्लूप्रिंट तैयार किया है। पहले हुए मैचों के मुकाबले इस मैच में 800 और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।3800 पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था


जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड मैच होना है। इस मैच की सभी टिकट बुक हो चुकी हैं। मैच देखने के लिए देश, प्रदेश समेत विदेशों से लोग आ रहे हैं। इसमें करीब 50 हजार से अधिक के लोगों के आने की संभावना है। इसी दिन पेट का एग्जाम भी है। इसके लिए शहरभर में 49 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें करीब 48 हजार अभ्यार्थियों के आने का अनुमान है। शहर में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए अब पुलिसकर्मियों कुल संख्या 3800 कर दी गई है। इसके अलावा पीएसी फोर्स भी बढ़ा दी गई है, ताकि मैच के दिन शहर में सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनी रहे।हटवाए गए 30 सेंटरजेसीपी ने बताया कि 28 और 29 अक्टूबर को पेट का एग्जाम है। शहर के सभी जोनों में इसका सेंटर बनाया गया था, लेकिन मैच को देखते हुए दक्षिणी और पूर्वी जोन के 30 से अधिक सेंटर को दूसरी जगहों पर शिफ्ट करा दिया गया है। इसकी वजह से पुलिस पर भीड़ का लोड थोड़ा कम हो गया है।ड्रोन से पार्किंग, परिसर और इलाके में नजरपुलिसकर्मियों के साथ पीएसी के जवान भी स्टेडियम के आसपास तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिस तीन ड्रोन कैमरों की मदद से आसमान से भी पूरे इलाके पर नजर रखेगी, इसमें दो ड्रोन कैमरों से स्टेडियम परिसर तो एक ड्रोन से पार्किंग की निगरानी होगी।रोडवेज और कामर्शियल वाहनों के लिए-रोडवेज बस, प्राइवेट बस, छोटे बड़े चार पहिया वाहन शहीद पथ पर बैन रहेंगे। इनको शहर दूसरे रास्ते होकर गुजरना होगा।-सुल्तानपुर रोड पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे और अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से जा सकेंगे।सिटी बस के लिए

-मैच के दौरान शहीद पथ पर लगभग 50 सिटी बसें सड़क के दायी ओर चलेंगी, लेकिन इनका कोई स्टापेज नहीं होगा, ये बस हुसड़िया चौराहे से पहले और अहिमामऊ क्रास कर सवारी उतार चढ़ा सकेंगे।-अर्जुनगंज से आने वाली बसें अहिमामऊ से बाये मुड़कर पीएचक्यू, मातृत्व अस्पताल के पीछे से जी-20 तिराहे से गोमतीनगर जा सकेंगी।-सुल्तानपुर रोड पर सवारी चढ़ उतर नहीं सकेंगे, लूलू माल की तरफ सवारी उतरेगी।कार और निजी वाहनों के लिए-जिनके पास वाहन पास होगा वह अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ से वाटर टैंक तिराहा से पलासियो होते हुए चिन्हित जगहों पर वाहन पार्क कर सकेंगे।-जिनके पास वाहन पास नहीं है, वह भी अहिमामऊ से एचसीएल जाएंगे, यहां पहुंचने वाले पहले एक हजार वाहनों को पलासियो में पार्किंग मिलेगी। इसके बाद वाटर टैक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग होगी।दो पहिया वाहनों के लिए-सभी दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए पलासियो मॉल के पीछे पार्क करेंगे।ऑटो ई-रिक्शा के लिए-मैच के दिन सुबह 8 बजे से शहीद पथ पर पूरी तरह से बैन रहेगा।-अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले रिक्शा ऑटो बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112 की तरफ से गोमती नगर जा सकेंगे।

-अहिमामऊ के 500 मीटर की दूरी सवारी न उतर चढ़ नहीं सकेंगे।यहां होगा वन-वे-हुसड़िया अंडरपास से मलेशामऊ अंडरपास, मलेशामऊ से एसएसबी अंडरपास शहीद पथ के दोनों तरफ वन वे होगा।-मैच शुरू होने से खत्म होने तक पलासियो अंडरपास वनवे रहेगा, यहां से पीएचक्यू की तरफ जा सकेंगे, लेकिन वापसी नहीं होगी।-अहिमामऊ चौराहे से पीएचक्यू होते हुए जी-20 तिराहा तक वनवे रहेगा।यहां होगा पिक एंड ड्राप का स्टैंड-पीएचक्यू, यूपी-112 मुख्यालय के बैक साइड की रोड की तरफ अस्थायी पिक एंड ड्राप स्टैंड होगा, यहां पर ऑटो, इ-रिक्शा, प्राइवेट व्हीकल से उतर बैठ सकेंगे।इन चुनौतियों का करना होगा सामना-01 लाख से ज्यादा भीड़ आने की संभावना-10 हजार से अधिक वाहनों का बढ़ेगा लोडइतने पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती08-एसपी14-एएसपी35-सीओ143-इंस्पेक्टर537-एसआई1776-हेड कांस्टेबल77-होमगार्डयह भी जान लीजिए-मैच के दिन टिकट ब्रिकी के लिए कोई काउंटर स्टेडियम में नहीं होगा।-मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा।-रात 8.30 बजे के बाद स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।-बिना टिकट और ड्यूटी पास के पकड़े जाने पर एफआईआर भी हो सकती है।-वीआईपी के साथ आने वालों के लिए मॉल और पीएचक्यू के पीछे वाहन पार्क कर सकेंगे।
भारत बनाम इंग्लैंड मैच को देखते हुए तैयारी पूरी कर ली गई है। सुुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एक्स्ट्रा फोर्स तैनात की जाएगी। साथ ही लोगों से अपील है कि इस दिन चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल के बजाय दो पहिया वाहनों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे।उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जेसीपी

Posted By: Inextlive