सीनियर सिटीजंस की सेफ्टी के लिए लखनऊ पुलिस ने फिर से एक्टिवेट की 'सवेरा योजना'
लखनऊ (ब्यूरो)। शहर में सीनियर सिटीजंस की सुरक्षा और उनकी समस्याओं का समाधान पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। जिससे निपटने के लिए लखनऊ पुलिस एक बार एक्टिव हो गई है। पुलिस फिर से सीनियर सिटीजंस के सेफ्टी के लिए ब्लूपिं्रट तैयार किया है। इसके लिए शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले सीनियर सिटीजंस को पुलिस रजिस्टे्रेशन कराने के बारे में अवेयर करना शुरू कर दिया है।नाममात्र की रह गई थी योजना
वर्ष 2017 अक्टूबर को पुलिस विभाग ने 'सवेरा योजना' की शुरुआती की और फिर वर्ष 2019 में इस योजना को पुलिस इमरजेंसी मैनेजमेंट डायल 112 के तहत भी जोड़ दिया। इसमें सीनियर सिटीजंस से पंजीकरण करने के लिए कहा गया, जिससे उनसे समय-समय पर डायल 112 के द्वारा उनका हाल चाल किया जा सके, लेकिन समय बदला और इस योजना सिर्फ नाममात्र की रह गई। वहीं, जिन थाना स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी थी सीनियर सिटीजंस का हालचाल लेने की वो उनके घर झांकने भी नहीं गए थे।8837 सीनियर सिटीजंस हुए चिन्हित
सेंट्रल डीसीपी रवीना त्यागी के मुताबिक, एक बार फिर इस योजना को नए सिरे से शुरुआत की गई है। इसके तहत एक अप्रैल से अबतक शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 2138 सीनियर सिटीजंस का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। वहीं, 2019 से मार्च 2024 तक कुल 6699 सीनियर सिटीजंस का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इस तरह शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से कुल 8837 सीनियर सिटीजंस पुलिस की निगरानी में हैं। इसके तहत पुलिस आए दिन इनसे मिलकर इनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।2 हजार से अधिक शिकायतेंबताते दें कि वर्ष 2013 में सीनियर सिटीजन सेल बनाया था। इस सेल ने सीनियर सिटीजन की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454403882 भी जारी किया गया है। यहां पर अक्सर कई शिकायतें भी आती है, जिसका पुलिस निस्तारण करने का दावा करती हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले पांच साल में तकरीबन दो हजार से अधिक शिकायतें आ चुकी है। वहीं, डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि सीनियर सिटीजंस की हर एक समस्या को गंभीरता से लेकर जांच की जाती है।सीनियर सिटीजंस के साथ हुईं वारदातेंकेस-1मार्च 2024 को इंदिरानगर में 92 साल के प्रेम नरायण अग्रवाल का अग्रवाल का गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। गाजीपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में पता चला था कि लूट के इरादे से हत्या की गई थी।केस-2
अक्टूबर 2023 में अलीगंज में 90 वर्षीय सीनियर सिटीजन शैल कुमार की गली रेतकर हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने वारदात को उस दौरान अंजाम दिया गया, जब वह अपने घर पर अकेली थी। लूटपाट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया गया था।केस-3 जनवरी 2023 में थाना ठाकुरगंज इलाके में बुजुर्ग दंपति के साथ लूटपाट का मामला सामने आया था। बाबा बालक दास पुरम में एक बुजुर्ग दंपति के घर में तीन लुटेरों ने घुस गए थे। लुटेरों ने दंपति के गर्दन पर चाकू रखकर सोने के आभूषण, पंद्रह हजार रुपये और दो मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए थे।