Lucknow News: डीएम सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया। अब औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए जोनल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।


लखनऊ (ब्यूरो)। डीएम सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में एपीजे अब्दुल कलाम सभागार, कलेक्ट्रेट में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया। अब औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए जोनल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। जोनल अधिकारी समस्याओं को सुनेगा और उनका निस्तारण भी कराएगा। डीएम द्वारा पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना के संबंध में उद्यमियों से विस्तार से इसकी लागत, केंद्र सरकार का अनुदान, राज्य सरकार का अनुदान, बैंक सहायता आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। डीएम द्वारा दिए गये निर्देश के अनुपालन में नगर निगम द्वारा सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों को पैचवर्क कराये जाने पर उद्यमियों तथा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उद्योग बंधु समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा आरसीसी रोड बनाने की नगर निगम की पहल की सराहना की गई।लंबित मामलों का निस्तारण
डीएम द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के संबंध में चर्चा की गई। लंबित प्रकरणों पर डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही उद्यमियों को हैंडहोल्डिंग करते हुए लंबित प्रकरणों को निस्तारित किया जाय तथा यह भी निर्देशित किया गया कि किसी भी विभाग के स्तर पर अधिक संख्या में सीमा से परे प्रकरण लंबित न हो। डीएम द्वारा विभागों को निर्देशित किया गया कि एक-एक प्रकरणों की जांच कर पोर्टल से प्रकरणों को समाप्त किया जाए।रिपेयरिंग का काम कराया जा रहाऔद्योगिक क्षेत्र अमौसी नादरगंज में टूटी हुई सड़क के निर्माण के संबंध में चर्चा के बाद नगर निगम के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि बरसात के कारण तात्कालिक रूप से आवागमन की सुविधा हेतु रिपेयरिंग का कार्य कराया जा रहा है। डीएम द्वारा नगर निगम को निर्देशित किया गया कि नगर निगम के प्रतिनिधि उद्यमियों के साथ बैठक करते हुए प्लान बनाकर उनकी समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा औद्योगिक क्षेत्रों हेतु एक जोनल अधिकारी नियुक्त करें, जो उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु कार्ययोजना बनाकर उद्यमियों से समंवय करते हुए उनके प्रकरणों का निस्तारण कराए।

Posted By: Inextlive