Lucknow News: लखनऊ बुक फेयर में बड़ी संख्या में बुक लवर्स पहुंच रहे हैं जो अपनी-अपनी पसंद की बुक्स खरीद रहे हैं। बुक फेयर में युवाओं को ध्यान में रखते हुए करियर ओरिएंटेड बुक्स भी काफी शामिल की गई हैं। इन स्टॉल्स पर युवाओं की काफी भीड़ देखी जा सकती है जो सिविल सेवा सेना भर्ती नीट आदि कॉम्प्टीशन की बुक्स बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ बुक फेयर में बड़ी संख्या में बुक लवर्स पहुंच रहे हैं, जो अपनी-अपनी पसंद की बुक्स खरीद रहे हैं। बुक फेयर में युवाओं को ध्यान में रखते हुए करियर ओरिएंटेड बुक्स भी काफी शामिल की गई हैं। इन स्टॉल्स पर युवाओं की काफी भीड़ देखी जा सकती है, जो सिविल सेवा, सेना भर्ती, नीट आदि कॉम्प्टीशन की बुक्स बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं। वहीं, फिक्शन और हिंदी राइटर्स की बुक्स भी काफी पसंद की जा रही हैं।हर तरह की मिल रहीं बुक्स


लखनऊ बुक फेयर में रविवार को बुक लवर्स की काफी भीड़ देखने को मिली। जिसमें खासतौर पर यंगस्टर्स की संख्या सबसे ज्यादा थी। युवा सबसे ज्यादा नीट, सेना भर्ती, एमबीए और आईआईटी की तैयारी के लिए बुक्स खरीदते नजर आए। यहां बुक्स पर 10 पर्सेंट से अधिक तक का डिस्काउंट मिल रहा था। साथ ही बुक स्टॉल पर तैयारी को लेकर सही जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही थी।इंग्लिश नॉवेल पहली पसंद

यंगस्टर्स के बीच इंग्लिश नॉवेल पहली पसंद बनी हुई हैं। खास तौर पर पाब्लो, शेक्सपियर, ऑस्कर वाइल्ड, चार्ल्स डिकेंस, लिओ टॉल्सटॉय, अगाथा क्रिस्टी, स्टेफन किंग, जेके रोलिंग, सिडनी शेल्डन, सलमान रुश्दि जैसे राइटर्स की बुक्स काफी डिमांड में हैं। यंगस्टर्स लाइफ लेसन संबंधी बुक्स भी काफी खरीद रहे हैं जबकि हिंदी राइटर्स में अमिश, चेतन भगत, सद्गगुरु, विवेकानंद, ओशो आदि की बुक्स भी काफी पसंद की जा रही हैं।बेहद सस्ते में मिल रहीं बुक्सबुक फेयर में कई स्टॉल्स पर बेहद कम दरों पर भी बुक्स मिल रही हैं। जहां 100 रुपये में एक, 100 रुपये में तीन, 150 रुपये में एक बुक, 500 रुपये में तीन बुक्स और पोस्ट आदि मिल रहे हैं। इस स्टॉल पर भी बुक लवर्स की काफी भीड़ उमड़ रही है।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूमयहां संगोष्ठी से लेकर, पुस्तक विमोचन और कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। वहीं, बच्चों ने भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा।

Posted By: Inextlive