LUCKNOW NEWS: आठ दिन पहले दोस्त पर भी हुआ था जानलेवा हमला। पुलिस की लापरवाही आई सामने।

लखनऊ (ब्यूरो)। फैजुल्लागंज के मिल्लतनगर में शनिवार शाम सैलूून शॉप में बाल कटवा रहे 23 वर्षीय अबु अबामा उर्फ ओसामा की दो युवकों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गए। डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि आरोपियों की तलाश में तीन टीमों को लगाया गया है।

अचानक किया हमला
पुलिस ने बताया कि ओसामा के पिता अबरार अहमद मुंबई जेल में बंद हैं। उसकी मां और भाई-बहन मिल्लतनगर में रहते हैं। ओसामा चार दिन पहले पिता से मिलकर आया था। शनिवार को वह इलाके में महफूस आलम के पार्लर में बाल कटवा रहा था। महफूस ने बताया कि वह ओसामा के बाल काट रहा था तभी दो युवक आए और हमला कर दिया। ओसामा ने बचने का प्रयास किया, लेकिन उनमें से एक ने सीने में चाकू मार दिया, जिससे वह घायल होकर गिर गया। वह बीच-बचाव करने लगा तो आरोपी जान से मारने की धमकी दे कर भाग गए। मडिय़ांव पुलिस ने ओसामा को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पहले दोस्त पर भी हुआ था हमला
परिजनों ने बताया कि 19 जुलाई की रात ओसामा के दोस्त त्रिवेणीनगर निवासी अभय पर कासिम लाला, अंकुर ठाकुर, तुषार आदि ने विवाद के बाद हमला किया था। अभय के सिर पर चोट आई थी। मडिय़ांव पुलिस ने सिर्फ एनसीआर दर्ज कर सबको छोड़ दिया था।

भाई को भी खतरा
ओसामा के दोस्त इमरान की बहन सलमा ने बताया कि जिन लोगों ने हत्या की है, वे इलाके में वर्चस्व बनाना चाहते हैं। उसके भाई की जान को भी खतरा है। कुछ दिन पहले उन लोगों ने उससे मारपीट की थी। सलमा ने बताया कि ओसामा कल से फिर मुंबई जाने वाला था। ओसामा की मां ने बताया कि घटनास्थल के बगल में चाचा का गार्ड आफिस है। अगर नाई उनको बुलाता तो आरोपियों को पकड़ लिया जाता। वहीं एक दोस्त सलमान ने बताया कि आरोपी खुद को लाला गैंग का सदस्य बताते हैं।

Posted By: Inextlive