Lucknow news: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से कम करेंगे पॉल्यूशन
लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत सभी जोन में नए सिरे से कवायद की जा रही है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर सॉलिड वेस्ट के निस्तारण के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैैं, जिसमें पब्लिक को जागरुक किया जाना भी शामिल है।
एयर क्वालिटी पर नजर
निगम की ओर से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर कदम उठाने की प्रमुख वजह से एयर क्वालिटी को बेहतर रखना है। इस समय लखनऊ का एक्यूआई लेवल तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में सॉलिड वेस्ट निस्तारण को लेकर तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है। सॉलिड वेस्ट की बात की जाए तो इसमें कांच, प्लास्टिक, धातु के टुकड़े इत्यादि शामिल होते हैैं। इनके निस्तारण के लिए अलग से टीमें लगाई जा रही हैैं। शिवरी प्लांट में भी वेस्ट निस्तारण को लेकर अलग-अलग कदम उठाए जा रहे हैैं, जिससे जल्द से जल्द वहां लगे वेस्ट के ढेरों को समाप्त किया जा सके।
खुले में कूड़ा न जले
निगम की ओर से इस समय पूरा फोकस वेस्ट को जलाने संबंधी बिंदु पर भी किया जा रहा है। निगम प्रशासन की ओर से निर्देश दिए जा चुके हैैं कि कहीं भी वेस्ट न जले। अगर कोई ऐसा करता मिलता है तो उसके खिलाफ ठोस एक्शन लिया जाएगा। सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए हैैं कि नियमित रूप से मॉनीटरिंग करें और अगर कोई भी वेस्ट के ढेरों में आग लगाता मिलता है तो उसके खिलाफ जुर्माना संबंधी कार्रवाई करें। खाली प्लॉट्स मालिकों को भी नोटिस भेजने का काम किया जा रहा है और उनसे अपने प्लॉट्स में सफाई कराने को कहा जा रहा है।