Lucknow News: लखनऊ में बिना एनओसी के चल रहे गोदाम, फायर फाइटिंग के सिस्टम तक नहीं
लखनऊ (ब्यूरो)। शहर के ज्यादातर गोदाम बिना फायर एनओसी के चल रहे हैं। उनमें न तो फायर फाइटिंग का कोई सिस्टम मौजूद है और न ही वे सेफ्टी के मानकों को पूरा कर रहे हैं। बीते 20 दिनों में राजधानी के आधा दर्जन गोदामों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हर बार जांच में आग लगने का कारण एक ही पाया गया, शार्ट सर्किट। मंडे को भी इंदिरा नगर इलाके में एक गोदाम आग की चपेट में आग गया। जिसके चलते गोदाम में रखा सामान और बाहर खड़ी एक स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।आग की चपेट में जल गई स्कूटी
इंदिरानगर स्थित संजय गांधीपुरम में मंडे दोपहर ई-रिक्शा बैट्री चार्जिंग प्वाइंट की दुकान पर बैट्री फटने से आग लग गई। धमाके से इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग की चपेट में आने से बहार खड़ी एक स्कूटी जल गई। सूचना पर पहुची दमकल की टीम ने करीब 40 मिनट में आग पर काबू पाया।आग के बचाव के नहीं थे इंतजाम
अंकित सिंह संजय गांधी पुरम इलाके में किराए पर टिन शेड की दुकान में बैटरी चार्जिंग प्वाइंट चलाता है। मंडे को करीब चार बजे एक ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज हो रही थी। इस बीच धमाके के साथ एक बैटरी फट गई। एफएसओ शत्रुघ्न ने बताया कि दुकान में आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं है। नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।बैटरी फटने से गोदाम के बहार तक फैली आगसीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि दोपहर 4 बजे शशांक गुप्ता नाम के शख्स ने कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना दी थी। सूचना पर तत्काल इंदिरानगर स्टेशन से फायर दो गाड़िया भेजी गईं। टीम ने देखा कि बैट्री फटने से आग पूरे में फैली गई थी। गोदाम के बहार तक आग की लपटें आ रही थीं। टीम ने मोटर फायर इंजन से दो हौज पाइप फैलाकर पंपिंग करते हुए आग को बुझाना का काम शुरू किया।फायर फाइटिंग तो दूर मानक भी पूरे नहीं
राजधानी की कई मार्केट्स में बने गोदाम हादसों के मुहाने पर हैं। वहां न तो फायर फाइटिंग के इंतजाम पूरे हैं और न वे सिक्योरिटी मानक पूरे करते हैं। कई मार्केट्स में तो बेसमेंट पार्किंग को ही गोदाम बना दिया गया और व्हीकल पार्किंग रोड पर की जा रही है। इसके चलते आग लगने की घटना के बाद फायर टेंडर को भी मौके पर पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। फायर विभाग हर घटना के बाद नोटिस तो देता है, लेकिन ऐसे गोदामों के मालिक के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे लोगों में कोई डर नहीं रहता।घर में रखा सिलिंडर धमाके के साथ फटावहीं, ठाकुरगंज के बरौरा में सोना भट्टा के पास रज्जनू के घर में मंडे दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग किचन तक पहुंच गई और वहां रखा गैस सिङ्क्षलडर फट गया। करीब दो बजे बहू और बेटी घर में खाना बना रही थीं। तभी एकाएक आग लग गई। दोनों किसी तरह से घर से बाहर निकलीं। इस बीच एलपीजी गैस सिलिंडर फट गया। घर की दीवारें और छत उड़ गई। फायर कर्मियों के मौके पर पहुंचकर आसपास के घर खाली कराए और आग पर काबू पा लिया। एफएसओ चौक पुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।