Lucknow News: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में प्रतिभाग किया।


लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में प्रतिभाग किया। यह सम्मेलन केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल कंवेंशन एंड एक्स्पो सेंटर द्वारका में आयोजित किया गया, जिसमें राज्यों की ऊर्जा जरूरतों, अवस्थापना संरचनाओं के विकास तथा देश में ऊर्जा क्षेत्र के सम्भावित विकास की रणनीतियों व सुझावों पर चर्चा हुई।लाइन लॉस में कमी लाने में आगे


ऊर्जा मंत्री ने बताया कि अवस्थापना संरचनाओं के विकास में और लाइन हानियों में कमी लाने के प्रयासों में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। जिसको लक्ष्य के सापेक्ष आगामी मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अत्यधिक गर्मी के मौसम में उत्तर प्रदेश में सभी श्रेणियों के बिजली उपभोक्ताओं को लगातार 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की गई है। प्रदेश में 13 जून 2024 को 30,618 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गई, जो कि देश में सर्वाधिक थी। इसी प्रकार 17 जून 2024 को उत्तर प्रदेश में 659.59 मिलियन यूनिट ऊर्जा की मांग को पूरा किया गया, जो कि देश में सर्वाधिक थी।साल में दो बार मेंटीनेंस माह

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बिजली की आपूर्ति में और गुणवत्ता लाने के लिए प्रत्येक वर्ष में दो बार मेंटीनेंस माह का प्रावधान किया गया है। यह अभियान वर्तमान में भी जारी है। पिछले दो वर्षों में प्रदेश के बिजली निगमों की आर्थिक दशा में पर्याप्त सुधार हुआ है। इसका एक कारण यह भी है कि बिल बनाने और देने की क्षमता में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 80.20 प्रतिशत की तुलना में वित्तीय वित्तीय वर्ष 2023-24 में 84.50 प्रतिशत का सुधार हुआ है। सम्मेलन में प्रमुख सचिव ऊर्जा नरेंद्र भूषण, चेयरमैन यूपीपीसीएल डॉ। आशीष कुमार गोयल, एमडी यूपीपीसीएल पंकज कुमार भी शामिल हुए।

Posted By: Inextlive