LUCKNOW NEWS: बीबीएयू में पीजी के विभिन्न कोर्सों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 10 सितंबर तक पोर्टल खुला है। जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी पीजी कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट दिया है या जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी नहीं दिया है दोनों तरह के अभ्यर्थी समर्थ पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

लखनऊ (ब्यूरो)। बीबीएयू में पीजी के विभिन्न कोर्सों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 10 सितंबर तक पोर्टल खुला है। जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी (पीजी) कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट दिया है, या जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी नहीं दिया है, दोनों तरह के अभ्यर्थी समर्थ पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स जो सीयूईटी में शामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने कोर्स के लिए संबंधित विश्वविद्यालय में पहले आवेदन किया था या नहीं कर पाए थे।

मेरिट से एडमिशन
ऐसे छात्र जो सीयूईटी में उपस्थित हुए थे, लेकिन संबंधित डोमेन विषय में उपस्थित नहीं हुए थे। जो सीयूईटी में उपस्थित नहीं हुए हैं, उनका एडमिशन अंतिम अर्हता परीक्षा के अंकों के आधार पर माना जाएगा। अभ्यर्थियों को एडमिशन मेरिट से दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि किसी भी कोर्स में रजिस्ट्रेशन करने मात्र से एडमिशन की गारंटी नहीं होगी। उधर, यूजी में सीयूईटी से एडमिशन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पाई है। दो सितंबर तक जिन स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उनकी सीयूईटी के अंक के आधार पर मेरिट तैयार हो गई है। प्रवेश समिति की चेयरपर्सन प्रो। सुदर्शन वर्मा ने बताया कि सोमवार को मेरिट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

10 तक अपलोड करें डाक्यूमेंट्स
रुष्ट्यहृह्रङ्ख: डा। शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने विभिन्न पीजी कोर्सों के अभ्यर्थियों को अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने का मौका दिया है। प्रवेश निदेशक प्रो। नागेंद्र यादव के अनुसार ङ्क्षहदी, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, समाज कार्य, एमकाम, एमबीए, एमसीए, एमएड विशेष शिक्षा, एमएससी सीएस एंड आइटी व एमटेक के अभ्यर्थियों को अंकप्रमाण पत्र, मूल निवास एवं जाति व अन्य आवश्यक संबंधित डाक्यूमेंट्स 10 सितंबर तक आनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने का समय दिया गया है। इन कोर्सों में आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन फार्म में यथा आवश्यक संशोधन कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

Posted By: Inextlive