LUCKNOW NEWS: राजधानी में आईआईएम पुल के पास और समता मूलक चौराहा पर हुए हादसे। आईआईएम पुल के पास हुए हादसे में दो युवकों और समता मूलक चौराहा पर हुए हादसे में एक युवक की गई जान।

लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में आए दिन तेज रफ्तार में वाहन चलाने के कारण हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। इसी क्रम में फिर दो हादसे हुए हैं। इन सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई है। आईआईएम पुल के पास बीकेटी निवासी नवीन पुष्कर और उनके दोस्त सौरभ की कार एक क्रेन से टकरा गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई। दूसरा हादसा समता मूलक चौराहा पर हुआ जिसमें दोस्त की बाइक लेकर घूमने निकले वैश की मौत हो गई।

देर रात हुआ हादसा
बीकेटी निवासी नवीन पुष्कर और उनका दोस्त सौरभ सोमवार देर रात को इंजीनियङ्क्षरग कालेज चौराहे पर आए थे। दोनों देर रात कार से वापस बीकेटी जा रहे थे। आईआईएम तिराहे के पास सड़क किनारे खड़ी क्रेन से उनकी कार टकरा गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ट्रामा पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि नवीन मूलरूप से औरैया के अजीतमल थाना क्षेत्र के चपटा गांव के रहने वाले थे, जबकि सौरभ अजीतमल के फूलपुर गांव के थे।

रेज रफ्तार में थी कार
लोगों ने बताया कि नवीन और सौरभ की कार तेज रफ्तार में थी। टक्कर लगने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। दोनों भीतर ही दब गए। पुलिस ने दमकल की टीम को और कार के दरवाजे आदि को काटकर दोनों को निकाला गया। एक घंटे तक दोनों कार में ही फंसे रहे। लोगों ने बताया कि हाईवे पर अंधेरा होने से सड़क किनारे खड़ी क्रेन कार चलाने वाले को नहीं दिखी। जिससे यह हादसा हो गया है।

हादसे में गई फल विक्रेता की जान
इंदिरानगर के चांदन निवासी वैश रहीमनगर चौराहे पर पिता अली हसन के साथ फल की दुकान लगाते थे। वैश के भाई सोनू ने बताया वैश सोमवार शाम दोस्त अर्जुन की बुलेट लेकर घूमने निकला था। समतामूलक चौराहे के पास तेज रफ्तार बुलेट रोड के किनारे लगे पीपल के पेड़ से टकरा गई, जिससे वैश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Posted By: Inextlive