Lucknow News: अमीनाबाद के मॉडल हाउस इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन संजय अग्रवाल 52 ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उनकी डेडबॉडी मंडे मार्निंग शॉप में लटकी मिली। परिजन पहुंचे तो शव नीचे उतारा और अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। 'मैं पूरे होश-ओ-हवास में लिख रहा हूं कि ध्रुव साहू, दुर्गा खस्ता कार्नर लाटूस रोड ने मेरा काफी रुपया लिया है, जिसे वह वापस नहीं कर रहे हैं। रुपए मांगने गया तो उल्टा मेरे ऊपर लाखों का कर्ज बता दिया। ध्रुव साहू के लगातार धमकाने और बेइज्जत करने से मैं काफी परेशान हूं। मेरे द्वारा लिए गए कर्ज के लिए मैं जिम्मेदार हूं। मेरा परिवार जिम्मेदार नहीं है', अपने सुसाइड नोट में यह लिखकर एक बिजनेसमैन ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली।ध्रुव मेरे रुपये वापस नहीं कर रहा


अमीनाबाद के मॉडल हाउस इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन संजय अग्रवाल (52) ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उनकी डेडबॉडी मंडे मार्निंग शॉप में लटकी मिली। परिजन पहुंचे तो शव नीचे उतारा और अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें इलाके के एक कारोबारी पर जबरन कर्जदार बनाने और ब्लैकमेल कर वसूली करने का आरोप लगाया है। परिजन ने थाने में सुसाइड नोट के आधार पर तहरीर दी, जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।फॉरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य

मॉडल हाउस इलाके में संजय अग्रवाल परिवार के साथ रहते थे। उनकी पास में ही एक परचून की दुकान है। मंडे मार्निंग संजय अपने घर के बाहर दुकान में फंदे से लटके मिले। आनन-फानन परिजन अस्पताल लेकर गए पर तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और भाई हैं। सूचना पर इंस्पेक्टर अमीनाबाद और एसीपी कैसरबाग अपनी टीम के साथ पहुंचे। वहां फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने दुकान के अंदर से सारे साक्ष्य जुटाए। पुलिस के मुताबिक, मौत किस कारण हुई, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।ब्लैंक चेक लेने का आरोपसुसाइड नोट में संजय ने लिखा कि ध्रुव साहू के पास उनका एक वीडियो है, जिसे वह वायरल कर देगा। जिससे मेरे परिवार की छवि धूमिल हो जाएगी। ध्रुव ने मुझसे कई ब्लैंक चेक भी ले लिए हैं। उसने मुझे फंसाया और कर्जदार बनाया। प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर और सुसाइड नोट के आधार पर कारोबारी ध्रुव पर ब्लैकमेल करने, आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है।

Posted By: Inextlive