Lucknow News: केजीएमयू इंटरनेशनल एलुमनाई मीट में त्रिपुरा के सीएम ने दीं अहम जानकारियां
लखनऊ (ब्यूरो)। 'जॉर्जियन बोलने में बहुत अलग एहसास है। जॉर्जियन से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री तक का सफर बहुत संघर्ष भरा रहा। 8 साल प्राइवेट प्रैक्टिस की और खुश रहा। मैं शुरू से ही काफी बोलता था, जिसके कारण बीडीएस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बन गया और फिर सर्विस ज्वाइन की। उस दौरान काफी जगह ट्रांसफर हुये। इसके बाद त्रिपुरा में मेडिकल कालेज खुल गया। एक गवर्नमेंट और एक प्राइवेट। गवर्नमेंट में हुआ नहीं, तो दूसरी जगह चला गया। वहां टीचर्स एसोसिएशन का प्रेसिडेंट बन गया। मांगों को लेकर स्ट्राइक की तो प्रोफेसर के पद से डिमोशन हो गया', ये बातें शुक्रवार को त्रिपुरा के सीएम और पूर्व जार्जियन प्रो। माणिक साहा ने इंटरनेशनल एलुमनाई मीट के दौरान कहीं।और बीजेपी से सीएम हो गया
मुख्य अतिथि त्रिपुरा सीएम प्रो। माणिक साहा ने कहा कि मैं 71 साल का हूं। मेरा सफर कोलकाता से 1971 में बीएससी से शुरू हुआ। डेंटल कॉलेज से पास आउट होने के बाद डॉक्टर लग गया। केजीएमयू में रेजिडेंट से एसोसिएट और फिर प्रो। डॉ। माणिक साहा हो गया। त्रिपुरा में मैंने ओरल कैंसर सर्जरी बहुत की। कुछ समय बाद कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ने की कोशिश हुई, पर उन्होंने नहीं ज्वाइन कराया क्योंकि मैं उनकी विचारधारा का नहीं था। फिर मैंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की। त्रिपुरा में लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद प्रो। माणिक पर उनका असर आ गया, क्योंकि मैं वहां गुंडाराज नहीं पनपने दे रहा। सही कहंू तो मेरी जिंदगी में सबसे बेहतर समय लखनऊ में गुजरा है।एक माह की सैलरी भेंट करता हूंउप्र सरकार वन एवं पर्यावरण, जंतु उद्यान, जलवायु परिवर्तन के स्वतंत्र प्रभार मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि हमारे केजीएमयू का छात्र त्रिपुरा का सीएम है, यह अपने आपमें बड़ी उपलब्धी है। जॉर्जियन एल्युमिनाई मीट के जरिए सभी जॉर्जियन एकजुट हुए हैं। आज मैं जो भी हूं वह इस कॉलेज की वजह से हूं। मेडिकल कॉलेज पहले और अब में बदलाव हुआ है। एक महीने का पूरा वेतन मेडिकल कॉलेज को समर्पित कर रहा हूं। वहीं, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि 42 देशों से 900 से अधिक जॉर्जियन एल्युमिनाई आए हैं। परिवर्तन की लहर में हमारे एल्युमिनाई की और जरूरत है। जरूरत है नयी पीढ़ी के भविष्य के डॉक्टरों को बेहतर दिशा दिखाने का। अपना अनुभव आप सभी एल्युमिनाई को नये स्टूडेंट्स को साझा करें, ताकि वह भविष्य में बेहतर चिकित्सक बन सकें।अनुभव शेयर कर सकते हैं
केजीएमयू वीसी प्रो। सोनिया नित्यानंद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जॉर्जियन एल्युमिनाई समारोह 2023 में सभी को स्वागत है। इंटरनेशनल स्तर पर हम जॉर्जियनंस को मरीजों की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। यह एक ऐसा मंच है जहां सभी जॉर्जियन एल्युमिनाई अपने अनुभव यहां मौजूद फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट्स से साझा करेंगे। जो भविष्य में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए है।