LUCKNOW NEWS: सरोजनीनगर सुशांत गोल्फ सिटी और पारा क्षेत्र में हुए हादसे। एक हादसे में युवक हुआ गंभीर रूप से घायल। हेलमेट पहने होने के चलते बच गई युवक की जान।

लखनऊ (ब्यूरो)। राजाधानी लखनऊ में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में लॉ के स्टूडेंट समेत तीन लोगों की जान चली गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसे राजधानी के सरोजनीनगर, सुशांत गोल्फ सिटी और पारा में हुए हैं। घायल युवक की जान हेलमेट पहनने के कारण बच गई है।

कार ने बाइक में मारी टक्कर
राजधानी के सरोजनीनगर में मुल्लाही खेड़ा के हीरालाल नगर निवासी रिशु सोनी एक प्राइवेट डिग्री कालेज में एलएलबी लास्ट ईयर के स्टूडेंट थे। वह पढ़ाई के साथ प्राइवेट जॉब भी करते थे। भाई ङ्क्षरकू के मुताबिक शुक्रवार देर शाम रिशु दोस्त सूरज के साथ आलमबाग गए थे। बाइक सूरज चला रहे थे। रात करीब साढ़े दस बजे वापस लौटते समय शहीद पथ के पास सामने से तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक में तेज टक्कर मार दी। इस हादसे में रिशु की मौत हो गई। वहीं, सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है। परिवार में पिता मंगला प्रसाद और मां नीलम देवी हैं।

दफ्तर से लौट रहे थे
राजधानी में हुए दूसरे हादसे में तेलीबाग के राजीव नगर निवासी गौरव ङ्क्षसह लालबाग में एक बाइक शोरूम में एरिया सेल्स मैनेजर थे। उनके भाई सौरभ ने बताया कि शुक्रवार देर रात गौरव स्कूटी से दफ्तर से घर वापस आ रहे थे। रात करीब साढ़े 12:30 बजे सुशांत गोल्फ सिटी में अहिमामऊ पुल पर एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। परिवार में पत्नी डाली और बेटा शिवाय है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

अस्पताल में तोड़ा दम
वहीं पारा के हंस खेड़ा निवासी गया 53 वर्षीय प्रसाद शर्मा सैलून चलाते थे। उनके बेटे शिवम के मुताबिक शुक्रवार देर रात पिता खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे। कुछ देर बाद एक परिचित ने उन्हें घर के पास पिता के घायल अवस्था में पड़े होने की जानकारी दी। परिजन उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार में पत्नी सुनीता व चार बच्चे हैं।

Posted By: Inextlive