Lucknow news: तालकटोरा इंदिरानगर और कुर्सी रोड इलाके में हुईं चोरी की घटनाएं। पीडि़तों ने दर्ज कराया मुकदमा पुलिस चोरों की तलाश में जुटी।

लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आए दिन चोर कहीं न कहीं चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। राजधानी में चोरों ने महिला बैंक कर्मचारी समेत तीन लोगों के बंद मकानों के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात पार कर दिए। जानकारी होने पर पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की। यह मामले तालकटोरा, इंदिरानगर और कुर्सी रोड के हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।

कमरों के ताले टूटे मिले
बैंक में कार्यरत राजाजीपुरम सी-ब्लाक की नित्या वर्मा ने बताया कि गुरुवार को वह बैंक और उनके पिता कुछ काम से बाहर गए हुए थे। शाम साढ़े छह बजे जब वह घर लौटीं तो देखा कि मकान के कमरों के ताले टूटे हुए थे। लाखों के जेवर से भरा एक बैग, 17 हजार रुपये व अन्य कीमती सामान गायब था।

बेटी के स्कूल गई थीं
इंदिरानगर सेक्टर सी निवासी प्रशांत कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह वह और पत्नी दफ्तर व उनकी बेटी स्कूल गई थी। दोपहर ढाई बजे जब बेटी घर आई तो मेन गेट खुला मिला। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी गाजीपुर पुलिस को दी। चोरों न जेवर, मोबाइल और 20 हजार रुपये चुरा लिए। इसके अलावा गुडंबा के कुर्सी रोड पर इंडेन एन्क्लेव में रहने वाले परवेज के फ्लैट से चोरों ने जेवर और दो गैस सिङ्क्षलडर पार कर दिए।

टप्पेबाजों ने पार किया मोबाइल
सर्वोदय नगर अमरावती अपार्टमेंट निवासी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह विभूतिखंड स्थित आफिस जा रहे थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पालीटेक्निक चौराहे पर पहुंचे थे तभी रेड लाइट के चलते उन्होंने कार रोक दी। ग्रीन सिग्नल होने के बाद जैसे ही कार आगे बढ़ाई तो एक लड़का ड्राइङ्क्षवग सीट की तरफ से शीशा खटखटाने लगा और चिल्लाने लगा कि पैर पर गाड़ी चढ़ गई है।

शीशा खोलकर बाहर देखा
इसपर उन्होंने शीशा खोलकर बाहर देखा तो ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। तभी दूसरी तरफ से एक और लड़का शीशा खटखटाने लगा, तब तक सिग्नल लाल हो गया। अजीत ने शीशा खोलकर समझाने की कोशिश की लेकिन लड़के नोक-झोक करने लगे। इसी बीच सीट पर रखा मोबाइल लेकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि संदिग्ध युवकों की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive