LUCKNOW NEWS: लखनऊ यूनिवर्सिटी में 16 सितंबर को होने वाले 67वें दीक्षा समारोह का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके लिए सभी कालेजों को अपने स्टूडेंट्स को अनिवार्य रूप से दिखाने के लिए व्यवस्था करनी होगी।

लखनऊ (ब्यूरो)। शुक्रवार को दीक्षा समारोह की तैयारियों को लेकर मंथन हाल में हुई बैठक में वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने इस संबंध में कालेजों को पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

लिंक शेयर करें
उन्होंने कहा कि दीक्षा समारोह का सीधा प्रसारण किया जाए। सभी को उसका ङ्क्षलक शेयर करें, जिससे लोग लाइव टेलीकास्ट देख सकें। विभिन्न महाविद्यालयों के ध्वज मंगाकर कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ लगाने, समारोह स्थल पर पंडाल में लाइट की उचित व्यवस्था करने और मंच की साज- सज्जा व उसके पीछे लगने वाला बैनर सुंदर बनाने के लिए भी कहा गया।

फूलों से बनेगा लोगो
इसके अलावा मंच के नीचे फूलों से लखनऊ विश्वविद्यालय के लोगो बनाया जाएगा। वीसी ने मेडल पाने वाले सभी स्टूडेंट्स से संपर्क स्थापित कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

आज होगा पूर्वाभ्यास
दीक्षा समारोह का पूर्वाभ्यास शनिवार को सुबह 11 बजे कला संकाय परिसर में होगा। वीसी ने शोभायात्रा के पूर्वाभ्यास में अनिवार्य रूप से शामिल होने की सूचना सभी शिक्षकों को भेजने के लिए कहा है। सांस्कृतिकी से संबंधित स्वयंसेवक अपनी-अपनी भूमिका में भी उपस्थित रहें।

नहीं लगेगी बायोमीट्रिक अटेंडेंस
रुष्ट्यहृह्रङ्ख: लखनऊ विश्वविद्यालय के पीएचडी कोर्स में रजिस्टर्ड जोआरएफ और एसआरएफ की बायोमीट्रिक अटेंडेंस को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों के विरोध के बाद कुलसचिव ने पत्र जारी कर सफाई दी। कहा है कि एलयू की ओर से इन शोधार्थियों की बायोमीट्रिक अटेंडेंस को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हाल में एलयू की ओर से बीते दिनों पेड जेआरएफ शोधार्थियों की बायोमीट्रिक अटेंडेंस को लेकर सभी विभागों से सूचनाएं मांगी गई थीं।

अमूल को मिली ताइवान की इंटर्नशिप
लखनऊ यूनिवर्सिटी के रसायन विज्ञान विभाग में प्रो। आरएन सिंह की देखरेख में शोधार्थी अमूल दरवारी को ताइवान के चांग गंग विश्वविद्यालय में एनएसटीसी, ताइवान एक्सपीरियंस एजुकेशन प्रोग्राम्स के तहत वित्त पोषित तीन महीने की इंटर्नशिप करने का मौका मिला है। यह इंटर्नशिप चांग गंग विश्वविद्यालय, ताइवान के केमिकल और मैटेरियल्स इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर ची-ह्सियन लियू की देखरेख में किया जाएगा।

Posted By: Inextlive