Lucknow News: नई कार या बाइक खरीदने के लिए लोगों को फेस्टिव सीजन का इंतजार रहता है क्योंकि इस दौरान कंपनियां कस्टमर्स को कई शानदार ऑफर्स देती हैं। पेट्रोल या डीजल गाड़ी के अलावा बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति लोगों का इंट्रेस्ट बढ़ रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। नई कार या बाइक खरीदने के लिए लोगों को फेस्टिव सीजन का इंतजार रहता है क्योंकि इस दौरान कंपनियां कस्टमर्स को कई शानदार ऑफर्स देती हैं। पेट्रोल या डीजल गाड़ी के अलावा बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति लोगों का इंट्रेस्ट बढ़ रहा है। लखनवाइट्स में भी इलेक्ट्रिक कार व बाइक्स का क्रेज देखने को मिल रहा है। यंगस्टर्स को देखते हुए अब कई शानदार इलेक्ट्रिक बाइक्स भी आ गई हैं। शहर के ईवी डीलर्स भी दीपावली पर यंगस्टर्स का सपना पूरा करने को पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं।लगातार बढ़ रही बाइक्स की सेल


बाइक्स का क्रेज यंगस्टर्स में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। ऐसे में ईवी में पहले अधिकतर स्कूटी या स्कूटर ही आते थे। पर अब इलेक्ट्रिक बाइक्स का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है। ईवी मार्केट में 40 पर्सेंट तक की ग्रोथ देखने को मिल रही है। राजधानी की सड़कों पर इस समय 13 हजार से अधिक ई-बाइक्स और 1600 से अधिक ई-कारें दौड़ रही हैं, जिनकी संख्या हर माह बढ़ती जा रही है।ईवी पर बढ़ रहा लोगों का भरोसा

डीलर्स के मुताबिक, ईवी पर लोगों का भरोसा साल दर साल लगातार बढ़ता जा रहा है। ये पेट्रोल व डीजल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती हैं। इसके अलावा अर्फोडेबल, इंप्रूव्ड बैटरी बैकअप, टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन, चार्जिंग प्वाइंट की संख्या बढ़ना आदि के चलते भी इसका क्रेज पहले के मुकाबले ज्यादा देखने को मिल रहा है। शासन द्वारा इनपर सब्सिडी मिलने के चलते भी लोगों में इनका क्रेज देखने को मिल रहा है।ईवी पर मिल रहे शानदार ऑफर्सईवी डीलर्स की माने तो दीपावली के दौरान ईवी की बिक्री में 20 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिल सकता है। कस्टमर्स की जरूरत को लेकर ईवी कार व बाइक्स पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। जहां हजारों की छूट के साथ कैश बैक ऑफर समेत फ्री एक्सेसरीज तक दी जा रही हैं ताकि अधिक से अधिक कस्टमर्स को लुभाया जा सके। इसके अलावा, कई जगहों पर एश्योर्ड गिफ्ट्स भी दिए जा रहे हैं। कस्टमर्स पहले से ही बुकिंग कराकर खासतौर पर धनतेरस वाले दिन डिलीवरी की डिमांड कर रहे हैं।मार्केट ट्रेंड अच्छा चल रहा है। अप्रोच कर रहे लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में काफी इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। हमने हाल ही में एक नई ईवी लांच की है। दीपावली पर ऑफर दिए जा रहे हैं। एक्सचेंज व प्रोडक्ट वाइज ऑफर हैं।-अनुज सिंह, मार्केटिंग मैनेजर, एमजी लखनऊ

बहुत अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। एक लाख की सब्सिडी के कारण सेल डबल हो चुकी है। टाटा कर्व ईवी की सप्लाई अच्छी होने से सेल बढ़िया है। फुल चार्ज होने पर इसकी रेंज बढ़कर 521 किमी हो गई है।-वैभव मिश्रा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, पुनीत ऑटो सेल्स प्रा.लि.पेट्रोल की कीमतों में तेजी की वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों की खास डिमांड रहती है। ये बजट फ्रेंडली डील होती है, जिससे आप अपने पैसे के साथ-साथ पर्यावरण की भी सुरक्षा करते हैं। इस त्यौहार हम कई ऑफर्स लेकर आये हैं। साथ ही कई और शोरूम भी खोल रहे हैं।-सौभाग्य वर्धन, डायरेक्टर, ओएकाश्रीम मोटर्सई-बाइक्स व स्कूटर्स की डिमांड में जबरदस्त बूस्ट देखने को मिल रहा है। लोग त्योहार को देखते हुए बड़ी संख्या में बुकिंग करा रहे हैं। बीते साल का रिकार्ड टूटने का पूरा अनुमान है।-रमेश सिंह, जीकॉन ईवीहम दीपावली पर डिस्काउंट दे रहे हैं। बीते साल के मुकाबले ईवी मार्केट डबल हुआ है। फाइनेंस आसानी से हो रहे है। ईवी के प्रति लोगों में कॉन्फिडेंस बढ़ा है। साथ ही बैटरी बैकअप इंप्रूव होने के साथ टेक्नोलॉजी भी अपग्रेड हो रही है।-आरिफ फारूकी, एमडी, एफटेक मोटर्स इंंडिया प्रा.लि.

Posted By: Inextlive