Lucknow Crime News: सीसी कैमरों में कैद हुए चार बदमाश पुलिस गश्त पर उठे सवाल। इंदिरानगर स्थित सुग्गामऊ की घटना 300 मीटर दूर पुलिस चौकी।

लखनऊ (ब्यूरो)। Lucknow Crime News: इंदिरानगर के सुग्गामऊ मुख्य मार्ग पर स्थित सर्राफ की दुकान पर चार बदमाशों ने धावा बोला। चोरों ने दुकान का शटर काटकर करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। बदमाशों की करतूत सीसी कैमरों में कैद हो गई है। एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे और क्राइम ब्रांच ने घटनास्थल पर पड़ताल की। पुलिस ने सर्राफ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरों की तलाश में तीन टीम लगी हैं।

बेसमेंट में है दुकान
चौक स्थित बान वाली गली निवासी सर्राफ रामकुमार वर्मा ने बताया कि सुग्गामऊ स्थित प्रांजल हाइट््स मार्केट के बेसमेंट में शुभ ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। शनिवार सुबह उनके पास फोन आया और दुकान में चोरी होने की सूचना मिली। वह आननफानन परिवार के साथ दुकान पर पहुंचे और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। खबर मिलते ही एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे, एसीपी गाजीपुर अङ्क्षनद्य विक्रम ङ्क्षसह और इंस्पेक्टर इंदिरानगर सुनील कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे।

15 किलो चांदी चोरी
पीडि़त ने बताया कि उनकी दुकान से करीब 15 किलो चांदी के जेवरात व सामान चोरी हो गया है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है। इसके अलावा सोने के कुछ जेवर व करीब 20 हजार रुपये कैश गायब है। सर्राफ ने बताया कि सीसी कैमरों की फुटेज में चार बदमाश दिखाई दिए हैं। शुक्रवार देर रात करीब दो बजे दुकान पहुंचे थे। पीडि़त ने बताया कि चोरों की उम्र 18 से 27 साल के बीच थी। सभी चोरों ने अपना चेहरा नकाब से ढक रखा था। इस मामले में आल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक विनोद महेश्वरी ने दुख व्यक्त किया है। उनका कहना है कि यह घटना प्रशासन की नाकामी है।

चौकी से 300 मीटर दूर दुकान
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ने बताया कि सर्राफ की दुकान बाजार के मुख्य मार्ग पर स्थित है और पुलिस चौकी से 300 मीटर दूर है। ऐसे में मुख्य मार्ग पर चोरियों हो रही हैं, तो गलियों में व्यापारी सुरक्षित ही नहीं है। इससे यह साफ होता है कि पुलिस गश्त नहीं कर रही है।

Posted By: Inextlive