LUCKNOW NEWS: चौक में एसिड अटैक की घटना ने छात्रा के परिवार को नहीं पुलिस को भी उलझा दिया है। पुलिस ने भले ही एसिड अटैक करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है उससे सामने आ रही बातें पूरे मामले को उलट रही हैं।

लखनऊ (ब्यूरो)। अब पुलिस की जांच के घेरे में आरोपी के साथ-साथ एसिड अटैक से छात्रा को बचाने वाला उसका रिश्तेदार भी आ गया है। पुलिस की जांच में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि घटना के पहले रात में आरोपी अभिषेक वर्मा की लोकेशन मडिय़ांव में थी। बीकेटी से एसिड खरीदने के बाद वह रात में मडिय़ांव इलाके में ठहरा था। मडिय़ांव में ही छात्रा के मौसेरे भाई का घर है। आरोपी अभिषेक और छात्रा का मौसेरा भाई पहले से परिचित हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपी उसके मौसेरे भाई के घर ही रुका था। इसके अलावा कई और बिंदु है जिससे संदेह और आशंका ज्यादा बढ़ गई है। दूसरा जिस बाइक से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया वह भी छात्रा के रिश्तेदार के नाम पर है।

दो दिन पहले डेढ़ लाख खाते में ट्रांसफर
सूत्रों के मुताबिक छात्रा पर एसिड अटैक करने वाले अभिषेक के खाते में दो दिन पहले ही डेढ़ लाख रुपये दो बार में ट्रांसफर किए गए। पुलिस को आशंका है कि एसिड अटैक की घटना कहीं हायर करके तो नहीं कराई गई। पुलिस को आरोपी के पास से 8 अलग अलग कंपनी के सिम कार्ड भी मिले र्हं। जिससे वह छात्रा को कॉल व मैसेज करता था। कई अलग अलग नंबर ब्लॉक करने के लिए वह दूसरों नंबरों से कॉल व मैसेज करता था।

परिवार वाले जानना चाहते हैं सच
छात्रा के परिवार वाले भी जिस तरह की बातें अब सामने आ रही हैं, उससे हैरान हैं। उनका कहना है कि जिस मौसेरे भाई का जिक्र किया जा रहा है, वह दूर का रिश्तेदार है। कुछ दिन पहले एक शादी में मुलाकात के बाद नजदीकियां बढ़ गई थीं। छात्रा को आरोपी कई दिनों से परेशान कर रहा था लेकिन उसने परिवार वालों से शिकायत न करके रिश्तेदार को अपनी प्रॉब्लम बताई थी।

Posted By: Inextlive