Lucknow news: सभी पार्षदों से विकास कार्यों से जुड़े प्रस्ताव मांगे गए हैैं जिसके आधार पर विकास कार्यों को पूरा कराया जा सके।

लखनऊ (ब्यूरो)। सभी वार्डों में रुके विकास कार्यों को रफ्तार मिलने जा रही है। जिसका सीधा फायदा वार्डों में रहने वाली जनता को मिलेगा। सभी पार्षदों से विकास कार्यों से जुड़े प्रस्ताव मांगे गए हैैं, जिसके आधार पर विकास कार्यों को पूरा कराया जा सके। दिसंबर से पहले विकास कार्यों को शुरू कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

इन्हें मिलेगी रफ्तार
विकास कार्यों की बात की जाए तो मुख्य रूप से रोड-नाली मेंटीनेंस के साथ-साथ पार्कों का सौंदर्यीकरण कराया जाना भी शामिल है। ये सभी विकास कार्य वार्ड विकास निधि के अंतर्गत कराए जाने हैं। कई पार्षदों की ओर से तो प्रस्ताव दिए गए हैैं, लेकिन कई वार्डों से अभी प्रस्ताव नहीं आए हैैं। ऐसे में अगर दिसंबर तक काम शुरू नहीं हो सके तो फिर समस्या सामने आ सकती है।

सभी पार्षदों को विकास निधि
सभी पार्षदों को वार्ड विकास निधि दी जाती है। इस निधि के अंतर्गत ही पार्षदों की ओर से वार्डों में विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव दिए जाते हैैं। इन प्रस्तावों के आधार पर नगर निगम की ओर से वहां पर काम कराए जाते हैैं। जिसका सीधा फायदा वार्ड की जनता को मिलता है।

ये कार्य किए जाएंगे
1- रोड का मेंटीनेंस
2- नई नालियों का निर्माण
3- पार्कों का सौंदर्यीकरण या मेंटीनेंस
4- फुटपाथ की स्थिति बेहतर होगी

मार्ग प्रकाश पर फोकस
वार्डों में मार्ग प्रकाश व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैैं। हर वार्ड में सर्वे कराकर वहां पर मार्ग प्रकाश की स्थिति को देखा जा रहा है। अगर कहीं स्ट्रीट लाइट नहीं हैैं या खराब हैैं तो उन्हें रिप्लेस किया जा रहा है और उनके स्थान पर नई स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैैं। जिससे रात के वक्त वार्डों में अंधेरा न रहे। इसकी मॉनीटरिंग नगर निगम प्रशासन की ओर से की जा रही है, जिससे हर गली में रोशनी रहे।

Posted By: Inextlive