Lucknow News : ऐसे उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने का काम शुरू किया जा रहा है जिन्होंने बिजली लोड तो अधिक ले रखा है लेकिन उनके यहां खपत कम है। जांच के बाद जो उपभोक्ता सामने आएंगे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। ऐसे उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने का काम शुरू किया जा रहा है, जिन्होंने बिजली लोड तो अधिक ले रखा है, लेकिन उनके यहां खपत कम है। जांच के बाद जो उपभोक्ता सामने आएंगे, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। दरअसल, इस समय सभी डिवीजन में बिजली चेकिंग अभियान चल रहा है। इंदिरानगर समेत कई अन्य इलाकों में ऐसे मामले सामने आए हैैं, जिसमें यह देखने में आया है कि उपभोक्ता ने बिजली लोड तो अधिक ले रखा है और उसी आधार पर बिजली खपत भी है, लेकिन मीटर में रीडिंग कम शो हो रही हैै। इससे साफ है कि उपभोक्ताओं की ओर से मीटर में गड़बड़ी कराई गई है। जो उपभोक्ता चिन्हित हुए हैैं, उनके खिलाफ बिजली चोरी की कार्रवाई हो रही है साथ ही मीटर भी उतार लिए गए हैैं।अब नए सिरे से व्यापक अभियान
मीटर में टेंपरिंग कर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को सामने लाने के लिए अब नए सिरे से व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके लिए विशेष टीमें गठित की जा रही हैैं। जिन उपभोक्ताओं के यहां लोड के मुकाबले बिजली खपत कम मिलेगी, उनके यहां विधिवत जांच कराई जाएगी। अगर यह साबित होता है कि मीटर में टेंपरिंग की गई है तो संबंधित उपभोक्ता के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।निर्धारित शेडयूल से होगी बिजली आपूर्तिऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देश दिए हैैं कि प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निर्धारित शेडयूल के अनुरूप बेहतर बिजली मिले, इसके हर संभव प्रयास किये जाएं। जहां कहीं पर भी बिजली व्यवधान उत्पन्न हो या फिर शटडाउन लेने के लिए आपूर्ति बाधित की गयी हो तो इसकी भरपाई के लिए अतिरिक्त बिजली आपूर्ति देकर पूरी की जाए। शटडाउन लेने से पहले इसकी जानकारी लोगों को दी जाए।लोगों को करें जागरूकउन्होंने यह भी कहा कि बरसात में बिजली उपकरणों में करंट उतरने की संभावना रहती है, इसकी रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करें कि वे बरसात के दौरान बिजली पोल, ट्रांसफॉर्मर, सुरक्षा जाली को छूने से बचें और हरे पेड़ों के संपर्क में न आए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बिजली चोरी रोकने के लिए व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जाए।

Posted By: Inextlive