Lucknow news: फुटपाथ पर कहीं कवर टूटे तो कहीं इलेक्ट्रिक बॉक्स खुल हैैं
लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कई प्वाइंट ऐसे हैैं, जहां विभागों की उदासीनता आसानी से देखी जा सकती है। आलम यह है कि इस लापरवाही के कारण किसी दिन भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजूद विभागों की ओर से उक्त समस्याओं को दूर करने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।
ये है भयावह स्थितिजिन प्वाइंट्स पर पब्लिक का मूवमेंट अधिक है, वहीं स्थिति बेहद भयावह है। आलम यह है कि कहीं फुटपाथ पर कवर टूटे हुए हैैं तो कहीं इलेक्ट्रिक बॉक्स खुले हुए हैैं। इसी तरह गोमती बैराज पर रांग साइड जाने वाले वाहन सवारों को रोकने के लिए लगाए गए टायर क्रशर भी पूरी तरह से टूट चुके हैैं। जिसकी वजह से वाहन सवारों ने फिर से रांग साइड जाना शुरू कर दिया है।
तस्वीर खुद हकीकत बयां कर रही
पहली तस्वीर
अमीनाबाद
समस्या-यहां पर बिजली का खंभा टूटा हुआ है। इस खंभे से वायर अभी कनेक्टेड हैैं। ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए बड़ा खतरा है।
छितवापुर
समस्या-यहां पर बिजली खंभे से कनेक्टेड कनेक्शन बोर्ड की स्थिति चिंताजनक है। करंट न आए, इसके लिए चप्पल तक लगा दिए गए हैैं। बारिश होने पर स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है।
तीसरी तस्वीर
गांधी भवन
समस्या-यहां पर इलेक्ट्रिक बॉक्स खुला हुआ है। पास से ही रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैैं। ऐसे में हादसा होने का खतरा रहता है। इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए।
गोमती बैराज
समस्या-यहां पर टायर क्रशर लगाए गए थे। स्थिति यह है कि ये क्रशर बार बार टूट रहे हैैं। इसकी वजह से रांग साइड रफ्तार भरने वालों पर लगाम नहीं लग पा रही है। पांचवीं तस्वीर
हनुमंत धाम
समस्या-हनुमंत धाम के ठीक सामने फुटपाथ पर गड्ढा देखा जा सकता है। बेहद व्यस्त मार्ग होने के कारण फुटपाथ से ही लोग गुजरते हैैं। रात के वक्त तो स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है।