Lucknow News: एलडीए में गुरुवार को वरिष्ठ नागरिक-दिव्यांगजन समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर वीसी ने जन सामान्य की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना।


लखनऊ (ब्यूरो)। इंदिरा नगर निवासी संतोष मिश्रा ने बताया कि उन्हें कानपुर रोड योजना के सेक्टर-एम 1 में भवन संख्या-719 आवंटित है और इस मकान की रजिस्ट्री भी हो गई है, लेकिन भवन में अवैध कब्जा हो गया है। इस पर एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने संबंधित अधिशासी अभियंता को सात दिनों के अंदर भवन खाली कराकर आवंटी को कब्जा दिलाने के निर्देश दिए।समाधान दिवस का आयोजनएलडीए में गुरुवार को वरिष्ठ नागरिक-दिव्यांगजन समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर वीसी ने जन सामान्य की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना। सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न पटलों में न जाना पड़े, इसके लिए प्रत्येक महीने के चौथे गुरुवार को इस विशेष शिविर की व्यवस्था की गई है।स्पीड ब्रेकर से हो रही समस्या
शिविर में पहुंचे नेहरु इन्क्लेव निवासी रवि शंकर श्रीवास्तव ने प्रार्थना पत्र दिया कि प्राधिकरण ने अप्रैल 2024 में योजना में नयी सड़क बनायी है। इसमें आंतरिक सड़क व सर्विस रोड पर स्पीड ब्रेकर भी बनवाये गये हैं, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को दिक्कत होती है। इस पर वीसी ने मुख्य अभियंता को समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए। इसी तरह अलीगंज के सेक्टर-बी निवासी सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने मकान के फ्री होल्ड के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर संबंधित अधिकारी को 15 दिन के अंदर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गए।मलबा बन रहा मुसीबतनेहरु एंक्लेव निवासी प्रतिभा श्रीवास्तव ने प्रार्थना पत्र दिया कि कालोनी में स्थित राम पार्क में मलबा पड़ा है, जिससे पेड़-पौधे पनप नहीं पा रहे हैं साथ ही पार्क की बाउंड्रीवॉल भी छोटी है, जिसके चलते आवारा जानवर पार्क में घुस आते हैं। इस पर वीसी ने संबंधित अधिशासी अभियंता को स्थल निरीक्षण करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि शिविर में कुल 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से एक प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, वहीं शेष मामलों का जांच के बाद निस्तारण कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive