Lucknow news: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से लखनऊ यूनिवर्सिटी को मिली पांच नए आनलाइन कोर्स चलाने की मंजूरी। इनमें यूजी स्तर पर बीबीए और पीजी के एमए पालिटिकल साइंस एमए संस्कृत एमए अंग्रेजी और एमए इकोनामिक्स कोर्स शामिल हैं।

लखनऊ (ब्यूरो)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सत्र 2024-25 के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय को आनलाइन माध्यम से पांच कोर्स चलाने की की अनुमति दे दी है। इनमें यूजी स्तर पर बीबीए और पीजी के एमए पालिटिकल साइंस, एमए संस्कृत, एमए अंग्रेजी और एमए इकोनामिक्स कोर्स शामिल हैं। जल्द ही इनमें आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इन कोर्सों में भी आनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई होगी।

वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
वीसी प्रो आलोक कुमार राय ने बीते फरवरी में सत्र 2023-24 से बीकाम और एमकाम से आनलाइन कोर्सों की शुरुआत की थी। इसके पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं भी हो चुकी हैं। अब वर्तमान सत्र से पांच और नए कोर्स का संचालन शुरू होगा। प्रवक्ता प्रो दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आनलाइन बीबीए कोर्स तीन वर्ष (छह सेमेस्टर) और एमए के कोर्स दो वर्ष (चार सेमेस्टर) की अवधि के हैं। 15 नवंबर तक इन कोर्सो की प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। विस्तृत जानकारी जल्द ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मिलेगी।

बनानी होगी एबीसी आईडी
लखनऊ यूनिवर्सिटी सेंटर फार आनलाइन एंड डिस्टेंस एजुकेशन के निदेशक प्रो पियूष भार्गव ने बताया कि इन नए कोर्सों में प्रवेश के लिए भी अभ्यर्थियों को डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीईबी) पोर्टल पर अपनी एबीसी और डीईबी आईडी बनानी होगी। उसके बाद एलयू में आवेदन किए जा सकेंगे। जल्द ही आवेदन शुल्क सहित पूरा विवरण जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी रेगुलर रूप से विश्वविद्यालय नहीं आ सकते, उनके लिए यह प्रोग्राम अच्छा है। नवंबर में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी।

31 जनवरी तक नए कोर्सोंं को एनओसी
लखनऊ विश्वविद्यालय ने नए सत्र 2025-26 में नए पाठ्यक्रमों एवं विषयों (बीएड को छोड़कर) के संचालन के लिए अनापत्ति एवं सहयुक्तता के लिए, समय सारिणी सोमवार को जारी की। विश्वविद्यालय ने नए पाठ्यक्रमों के लिए अनापत्ति प्रस्ताव आनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की है। विश्वविद्यालय में आनलाइन जमा किए गए प्रस्तावों के भूमि संबंधी अभिलेखों का राजस्व विभाग से सत्यापन 15 दिसंबर से 20 जनवरी तक होगा। अनापत्ति आदेश आनलाइन माध्यम से 31 जनवरी तक जारी किए जाएंगे।

आनलाइन मिलेगी संबद्धता
आनलाइन आपत्ति पर लिए गए निर्णय के खिलाफ शासन में 10 फरवरी तक अपील की जा सकेगी। शासन स्तर पर इसके निस्तारण की तिथि 20 फरवरी है। निरीक्षण मंडल की ओर से पांच अप्रैल तक निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करनी होगी। 20 अप्रैल तक विश्वविद्यालय आनलाइन संबद्धता देगा।

पोर्टल से करें आवेदन
कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने निर्देश जारी किए हैं कि प्रस्तावित नवीन महाविद्यालय एवं पूर्व संचालित महाविद्यालयों में नए कोर्स की एनओसी के लिए अनिवार्य रूप से पोर्टल पर समय सारिणी के साथ आवेदन करें। वहीं, जिनकी संबद्धता आगामी 30 जून को समाप्त होने वाली है, उन्हें भी स्थायी सहयुक्तता के लिए आनलाइन माध्यम से निरीक्षण मंडल प्राप्त कर निरीक्षण आख्या समय से उपलब्ध करानी होगी। अन्यथा ऐसे कोर्सों में उनके कालेजों में आगामी सत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Posted By: Inextlive