Lucknow News: अगर आप कुकरैल फ्लाईओवर से गुजर रहे हैैं तो जरा अलर्ट रहें। दरअसल इस फ्लाईओवर की रोड कई जगहों पर उखड़ गई है जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन सवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप कुकरैल फ्लाईओवर से गुजर रहे हैैं तो जरा अलर्ट रहें। दरअसल, इस फ्लाईओवर की रोड कई जगहों पर उखड़ गई है, जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन सवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि कुकरैल फ्लाईओवर गोमती ब्रिज की तरफ से आने वाली रोड को कुकरैल बाईपास से कनेक्ट करता है। यह बाईपास सीधे खुर्रमनगर रोड को कनेक्ट करती है। इसकी वजह से इस फ्लाईओवर पर व्हीकल लोड अधिक रहता है। जिन्हें खुर्रमनगर या सेक्टर 25 इंदिरानगर की तरफ जाना होता है, वे इस फ्लाईओवर का ही यूज करते हैैं। इसके साथ ही एक प्वाइंट पर यू-टर्न भी है, जिसके माध्यम से लोग लेखराज की तरफ भी जा सकते हैैं।कई प्वाइंट्स पर रोड उखड़ी
रोड की कंडीशन अच्छी न होने की वजह से सबसे अधिक परेशानी छोटे वाहन सवारों को होती है। रात के वक्त तो स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। हालांकि, फ्लाईओवर पर लाइटिंग की व्यवस्था ठीक है, जिसके चलते लोगों को सफर में कुछ राहत जरूर मिलती है। अगर तत्काल रोड का मेंटीनेंस करा दिया जाए तो यहां से रोजाना गुजरने वाले तीन से चार हजार लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Posted By: Inextlive