Lucknow News: घनी आबादी वाले अलीगंज के पांडे टोला में रहने वाले लोग खासे परेशान हैैं। उनकी परेशानी की वजह है पानी न मिलना। आलम यह है कि टैैंकर के सहारे लोगों को अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। कई बार शिकायतों के बावजूद जिम्मेदारों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। घनी आबादी वाले अलीगंज के पांडे टोला में रहने वाले लोग खासे परेशान हैैं। उनकी परेशानी की वजह है पानी न मिलना। आलम यह है कि टैैंकर के सहारे लोगों को अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। कई बार शिकायतों के बावजूद जिम्मेदारों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।चार महीने से समस्यास्थानीय निवासियों ने बताया कि चार महीने से पेयजल संकट बना हुआ है। यहां पर एक सबमर्सिबल लगा हुआ है, जो खराब है। इसकी वजह से पानी की बूंद बूंद के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी होने और पर्याप्त पानी न मिलने की वजह से स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई है।टैैंकर ही बना सहारा


स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले तीन से चार महीने से टैैंकर के सहारे ही पानी की आपूर्ति हो रही है। लोग टैैंकर में पाइप लगाकर पानी ले रहे हैैं। कई बार मारामारी मच जाती है, जिससे हर किसी को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। स्थानीय निवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द पेयजल के लिए ठोस इंतजाम किए जाने चाहिए, जिससे सभी परिवारों को राहत मिल सके।बोले लोग

पानी की समस्या से मुश्किलें बढ़ गई हैैं। अभी तक समस्या को दूर करने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैैं। इस तरफ ध्यान देना होगा।मेराजटैैंकर के सहारे जलापूर्ति हो रही है। इसकी वजह से हर घर को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। जिम्मेदारों को तत्काल राहत संबंधी कदम उठाने चाहिए।आलिमहमारी यही मांग है कि जलापूर्ति के लिए ठोस इंतजाम किए जाएं। जिससे लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए न तरसना पड़े। जिम्मेदार तुरंत एक्टिव मोड में आएं।दुर्गेश

Posted By: Inextlive