Lucknow News: लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम सूर्यपाल गंगवार से मुलाकात की और कई समस्याएं उनसे शेयर कीं। इसके साथ ही व्यापारियों की ओर से कई मांगें भी रखी गईं। व्यापारियों की ओर से बताया गया कि तालकटोरा रोड की दुकानों का किराया वर्ष 2017 से जमा नहीं हो रहा है इसकी वजह से व्यापारी परेशान हैैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम सूर्यपाल गंगवार से मुलाकात की और कई समस्याएं उनसे शेयर कीं। इसके साथ ही व्यापारियों की ओर से कई मांगें भी रखी गईं। व्यापारियों की ओर से बताया गया कि तालकटोरा रोड की दुकानों का किराया वर्ष 2017 से जमा नहीं हो रहा है, इसकी वजह से व्यापारी परेशान हैैं। इस समस्या को तत्काल दूर किया जाए। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।ये समस्याएं शेयर की गईं1-नगर निगम द्वारा रकाबगंज पुल के आसपास अभियान तो चलाया गया लेकिन सब्जी के ठेले, चार पहिया वाहन खड़े होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।2-आलमबाग व्यापार मंडल के सहयोग से सड़क के दोनो तरफ पीली पट्टी खींची गयी है, लेकिन रोड पर पार्किंग है, इसमें सुधार की जरूरत है।व्यापारियों के लिए आरक्षित पार्किंग
पार्किंग रहे तो वाहन पार्किंग में ही खड़े होंगे। 24 घंटे पास की व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए और सुबह 10 से रात्रि 9 बजे तक व्यापारियों के लिए आरक्षित पार्किंग होनी चाहिए। दुकानों एवं घरों से जो कूठाने वाली कंपनी है वह सुचारू रूप से काम नहीं कर रही है, जिसकी वजह से दुकानों के सामने कूड़े का ढेर कई दिनों तक लगा रहता है।सिल्ट नहीं निकाली जा रहीव्यापारियों की ओर से यह भी बताया गया कि नाका परिक्षेत्र में नालियों से सिल्ट निकालने का कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से बरसात का पानी दुकानों में भरने का डर बना हुआ है, जबकि जोनल अधिकारी से बात की जा चुकी है परंतु अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है। इसी तरह डीएवी कालेज के सामने सर्विस लेन बंद पड़ी है जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। लो वोल्टेज एवं आवाजाही की समस्या गंभीर है।

Posted By: Inextlive