Lucknow News: महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में लाइसेंस शुल्क और म्युटेशन से जुड़े बिंदुओं पर बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही रोड्स की कंडीशन बेहतर किए जाने एवं नालों को कवर किए जाने संबंधी फैसला भी लिया गया है। बैठक में कई अन्य जनहित से जुड़े प्रस्ताव भी पास हुए हैैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में लाइसेंस शुल्क और म्युटेशन से जुड़े बिंदुओं पर बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही रोड्स की कंडीशन बेहतर किए जाने एवं नालों को कवर किए जाने संबंधी फैसला भी लिया गया है। बैठक में कई अन्य जनहित से जुड़े प्रस्ताव भी पास हुए हैैं।व्यापारी कर रहे थे विरोध


हाल में ही आयोजित सदन में कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों के लाइसेंस शुल्क बढ़ोत्तरी को लेकर प्रस्ताव लाया गया था। इस कदम को लेकर राजधानी के व्यापारियों ने खासा विरोध दर्ज कराया था। कार्यकारिणी की बैठक में पार्षद एवं व्यापारी नेता अनुराग मिश्र ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और व्यापारियों की समस्या शेयर की। पार्षद ने बताया कि फिलहाल लाइसेंस शुल्क संबंधी प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया है। पहले जिन व्यवसायों पर लाइसेंस शुल्क लगता था, अब सिर्फ उन्हीं से ही शुल्क लिया जाएगा। नए प्रस्ताव में 21 प्रकार के व्यवसायों को शामिल किया गया था। इसके साथ ही म्युटेशन पर लगने वाले एक प्रतिशत संपत्ति मूल्य को भी अधिकतम दस हजार तक सीमित कर दिया गया है। इसका सीधा फायदा उन भवन स्वामियों को मिलेगा, जो संपत्ति के मूल्य पर लगने वाले एक प्रतिशत शुल्क को लेकर म्युटेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं कराते थे। इस कदम से ऐसे भवन स्वामियों को बड़ी राहत मिलेगी।ये निर्णय भी हुए-दीवाली से पूर्व वेंडिंग जोन का कार्य पूरा कराया जाएगा साथ ही सुविधाएं भी विकसित होंगी।-लालकुआं स्थित निगम के स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को तोड़कर स्कूल, कल्याण मंडप, पार्क और अंडरग्राउंड पार्किंगबनवाई जा सकती है।नालों को किया जाएगा कवरनालों का सर्वे कराया जाएगा। ऐसे नाले जो खुले हैं, उन्हें कवर करने व रिहायशी इलाकों में मौजूद नालों को तत्काल प्रभाव से कवर कराया जाएगा। इसके साथ ही सरकटे नाले के खुले हुए भागों पर जाल लगवाया जाएगा। मुंशीपुलिया अंतर्गत सीवर की समस्या को दूर कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त नगर निगम की सीमा में स्वागत और अभिनंदन के लिए प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे।प्रत्येक स्कूल पर फोकसनगर निगम के सभी विद्यालय को राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए की अनुदान धनराशि दी गई है। नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के छह विद्यालयों को स्मार्ट स्क्रीन दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। महापौर ने सभी हेल्थ एटीएम की यथास्थिति परखने, उनकी देखरेख कर सुचारू रूप से सभी एटीएम के संचालन को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।लगाए जाएंगे साइनेज बोर्ड

एक सप्ताह के अंदर सभी अंतिम संस्कार घाटों, शमशान घाटों पर व्यवस्थाओं, रेट व अंतिम संस्कार किये जाने की नियमावली इत्यादि के साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे। मनकामेश्वर वार्ड के अंतर्गत बंदी माता मंदिर द्वार का निर्माण कार्य करने के संबंधित प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी जोन में अतिक्रमण की समस्या दूर करने के लिए पूर्व सैनिकों की सेवाएं ली जाएंगी।

Posted By: Inextlive