LUCKNOW NEWS: निगोहां पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपित को भेजा जेल। पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में यूज की गई पिस्टल भी बरामद की है।

लखनऊ (ब्यूरो)। निगोहां के मीरक नगर में प्रापर्टी डीलर को पैसों के लेनदेन की विवाद में गोली मारी गई थी। सोमवार को इस मामले का निगोहां पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और घटना में जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था, वह भी आरोपित के पास से बरामद कर ली है।

दुकान बेच दी थी
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित कांटा करौंदी गांव का निवासी राजकमल है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि शहंशाह ने राजकमल को अपनी दुकान बेची थी और उसकी कीमत भी उसने ले ली थी। बाद में उसने दुकान फिर से वापस ले ली और अपने नाम से उसकी रजिस्ट्री भी करवा ली। हालांकि रुपये नहीं वापस नहीं किए गए।

टालमटोल करता रहता
ऐसे में जब भी राजकमल द्वारा शहंशाह से रुपये मांगे जाते तो वह इस मामले में टाल मटोल करना शुरू कर देता था। यही नहीं, रकम के लिए राजकमल ने जब शहंशाह पर दबाव बनाया तो कुछ समय पहले रुपये के बदले कुछ जमीन की रजिस्ट्री उसने राजकमल के नाम कर दी थी, लेकिन इसके बाद भी उसे कब्जा नहीं दिया था। इसी बात से नाराज होकर राजकमल ने बीती नौ सितंबर की रात शहंशाह पर फायङ्क्षरग कर दी थी।

यह था पूरा मामला
गौरतलब है कि बीती नौ सितंबर की रात करीब साढ़े 11 बजे मीरकनगर गांव में रहने वाले प्रापर्टी डीलर शहंशाह अपने घर के बाहर खड़े थे। इस बीच उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थीं। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिवारीजन ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया था, जहां उनका इलाज अभी चल रहा है। इसके बाद निगोहां पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था।

Posted By: Inextlive