Lucknow News: सरोजनीनगर और बंथरा औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव की समस्या होगी दूर
लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में गठित मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित हुई। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र अमौसी, सरोजनी नगर एवं बंथरा स्थित औद्यागिक इकाईयों में जल भराव की समस्या पर एनएचएआई द्वारा जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बनाई गई ड्रेन के पास जमीन खाली है, जिस पर राज्य सरकार-स्थानीय निकाय द्वारा अतिरिक्त ड्रेन के निर्माण का प्राविधान किया जा सकता है, जिससे समस्या का समाधान हो जायेगा। इस समिति द्वारा जल निगम को ड्रेन के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करते हुए समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।5.7 किमी लंबी रोड का चौड़ीकरण
लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि नादरगंज (अमौसी औद्योगिक क्षेत्र) से सुनहरा रोड होते हुए रिंग रोड (अवध क्रॉसिंग दुबग्गा मेन रोड) पर समाप्त होने वाली 5.7 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण के लिए शासन को प्रेषित प्रस्ताव को कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है। स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। जल निगम के संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एसटीपी व सीवर लाइन बिछाने के कार्य का टेंडर ओपन कर दिया गया है जल्द ही कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।*******************************************सआदतगंज व तालकटोरा क्षेत्र में दो अवैध निर्माण सील
एलडीए प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने मंगलवार को तालकटोरा व सआदतगंज क्षेत्र मेें दो अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किए। प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि फैज, शब्बू व अन्य द्वारा तालकटोरा में पत्थर कटा चौराहे के पास लगभग 1800 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर अवैध रूप से दो मंजिला व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा यासीन व अन्य द्वारा सआदतगंज में नजमा प्लाजा के सामने लगभग 1600 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर दो मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लैक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त दोनों निर्माण कार्यों के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने दोनों भवनों को सील कर दिया।