Lucknow News: उपभोक्ताओं के घरों में न लगाए जाएं घटिया स्मार्ट प्रीपेड मीटर
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के यहां घटिया स्मार्ट प्रीपेड मीटर न लग जाएं, इसको लेकर उपभोक्ता परिषद की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। परिषद अध्यक्ष ने पावर कारपोरेशन अध्यक्ष से मुलाकात की और यह मामला उठाया। कारपोरेशन अध्यक्ष की ओर से आश्वस्त किया गया है कि मीटरों की घटिया क्वालिटी के साथ समझौता नहीं किया जाएगा और उचित कदम उठाए जाएंगे।मीटरों में निकली कमियां
मध्यांचल, पश्चिमांचल, पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल डिस्कॉम में पावर कॉरपोरेशन की उच्च स्तरीय टीम की मीटर संबंधी जांच में कमियां निकलने के बाद पावर कॉरपोरेशन द्वारा उसे ठीक करने के लिए तीन से चार नोटिस भेजने के बाद भी उस पर कोई जवाब नहीं दिया गया। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने पावर कॉरपोरेशन व सभी बिजली कंपनियों के अध्यक्ष डॉ। आशीष कुमार गोयल से बात करते हुए कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कमियां आने के बाद भी सभी बिजली कंपनियां घटिया मीटर को उपभोक्ताओं के यहां लगवा रही हैं।मीटर की कमियां दूर करनी होंगी
पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने उपभोक्ता परिषद को आश्वासन दिया है कि कोई भी घटिया मीटर निर्माता कंपनी उत्तर प्रदेश में काम नहीं कर पाएगी। जब तक मीटर में कमियां दूर नहीं होगी, किसी भी कंपनी को कोई पेमेंट नहीं दिया जाएगा और न ही कंपनी का यूजर एक्सेप्टेंस टेस्ट पास किया जाएगा। सबसे पहले उच्च गुणवत्ता का मीटर उत्तर प्रदेश में देना होगा। पावर कॉरपोरेशन के लिए उपभोक्ता हित सर्वोपरि है। पावर कॉरपोरेशन परियोजना पर नजर बनाए हुए है और हर स्तर पर क्वालिटी पर ध्यान दिया जा रहा है। कहीं भी क्वालिटी के साथ किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।